8- मेरा विद्यालय, राजकीय प्रा०वि० महेशपुरा, विकास खण्ड, जिला : काशीपुर, ऊधम सिंह नगर

 #मेरा_विद्यालय_मेरा_गौरव🏡



👉विद्यालय का नाम:-- राजकीय प्रा०वि० महेशपुरा, विकास खण्ड, जिला : काशीपुर, ऊधम सिंह नगर
स्थापना वर्ष :- 1954

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2735111626766417&id=1598220847122173

👉छात्रों की उपलब्धि:---
🌟शिक्षा के क्षेत्र में -
🌟स्पेलिंग जीनियस में जिले स्तर पर बालिका का चयन
🌟आशु भाषण प्रतियोगिता में जिले स्तर पर छात्रों का चयन
🌟नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में हर वर्ष बच्चों की प्रतिभागिता।












🌟खेलकूद के क्षेत्र में -
🌟संकुल स्तर पर दौड़ व खो-खो में रजत व कांस्यपदक
🌟फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में-जिले स्तर पर छात्रा कोकांस्य पदक
🌟सांस्कृतिक सहभागिता- लगातार दो वर्षों से बाल शोध मेले का आयोजन जिसमें प्रत्येक छात्र की सहभागिता
🌟रचनात्मक कार्य- सपनों की उड़ान में, टी एल एम में स्वर्ण पदक नुक्कड़ नाटक में रजत पदक।
🌟विद्यालय के छात्रों के लिए अबेकस की कक्षाओं का संचालन
🌟पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में-नगर निगम, रोटरी क्लब व लायन्स क्लब के साथ मिलकर पोलिथीन निवारण हेतु नुक्कड़ नाटक, समय - समय पर वृक्षारोपण, स्वच्छता रैली
🌟समाजोपयोगी - पोलीथीन निवारण हेतु नुक्कड़ नाटक रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर, शिक्षा का प्रचार प्रसार।
🌟कोरोना काल में निर्धन परिवारों में राशन व आर्थिक मदद।
🌟अन्य- मिशन शिक्षण संवाद के द्वारा बालकों को प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना।
🌟विद्यालय प्रबंधन समिति/स्थानीय समाज द्वारा दिया गया सहयोग:-- प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा बालकों को घोष बैंड बजाने का प्रशिक्षण सतत रुप से दिया गया।
🎷आस्था क्लब द्वारा बच्चों को जूते मोजे वितरण
🌟सी एस आर के अन्तर्गत नैनी पेपर मिल काशीपुर के सौजन्य से लेट्रिन-बाथरूम, टिन शेड का निर्माण पीने के पानी के लिए समरसीवल आदि कार्य।
🌟राष्ट्रीय पर्वों राजकीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन - रैली, नुक्कड़ नाटक व समाजिक सहभागिता




👉शिक्षकों का विवरण :-
🌟1 - साधना चौहान प्र० अध्यापिका।प्रथम नियुक्ति 21-3-2005 वर्तमान विद्यालय में 27-12-2017 लगातार तीन सालों से National Builder Award. कोशिश जारी में लेखन, लाॅइंस क्लब द्वारा सम्मान व शील्ड काशीपुर के
🏅उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान माननीय शिक्षामन्त्री श्री अरविन्द पाण्डेय जी के कर कमलों द्वारा
🌟2- राजेंद्र सिंह-सहायक अध्यापक प्रथम नियुक्ति 26-11-1993

👉विद्यालय में उपलब्ध भौतिक संसाधन- बच्चों के बैठने का फर्नीचर,पीटी ड्रम ,लेजियम डम्बल , मार्चपास्ट बैंड ड्रम, ढोलक व खेल की सभी सामग्री
👉विद्यालय परिसर का विवरण-किचन गार्डन व इको क्लब

संकलनकर्ता/सहयोग : हर्षवर्धन जमलोकी

नोट : मिशन शिक्षण संवाद में सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर - 9458278429 पर लिखें ✍🏽🙏

Comments

Post a Comment

Total Pageviews