सबको साक्षर बनाने चलो
स्कूल में नाम लिखाने चलो,
बच्चों को अपने पढ़ाने चलो।
गाँव में रहे ना कोई अब अनपढ़,
सबको साक्षर बनाने चलो।
पढेंगे तभी तो अच्छा काम करेंगे,
देश दुनिया में अपना नाम करेंगे।
देश को चलाने वाले नेता बनेंगे,
हिमादास जैसे विजेता बनेंगे।
डॉक्टर, इंजीनियर, अभिनेता बनेंगे।
कॉपी पेन्सिल दिलाने चलो।।
बच्चों को अपने .........
गाँव में रहे .........
सबको साक्षर .........
हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान पढेंगे,
संस्कृत, गणित पढ़ संज्ञान बनेंगे।
पढेंगे तभी तो सीताराम बनेंगे,
वैज्ञानिक श्रेष्ठ कलाम बनेंगे।
सभी जन इनको सलाम करेंगे।
इंसा नेक बनाने चलो।।
बच्चों को अपने ........
गाँव में रहे .......
सबको साक्षर बनाने ........
रचयिता
बच्चों को अपने पढ़ाने चलो।
गाँव में रहे ना कोई अब अनपढ़,
सबको साक्षर बनाने चलो।
पढेंगे तभी तो अच्छा काम करेंगे,
देश दुनिया में अपना नाम करेंगे।
देश को चलाने वाले नेता बनेंगे,
हिमादास जैसे विजेता बनेंगे।
डॉक्टर, इंजीनियर, अभिनेता बनेंगे।
कॉपी पेन्सिल दिलाने चलो।।
बच्चों को अपने .........
गाँव में रहे .........
सबको साक्षर .........
हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान पढेंगे,
संस्कृत, गणित पढ़ संज्ञान बनेंगे।
पढेंगे तभी तो सीताराम बनेंगे,
वैज्ञानिक श्रेष्ठ कलाम बनेंगे।
सभी जन इनको सलाम करेंगे।
इंसा नेक बनाने चलो।।
बच्चों को अपने ........
गाँव में रहे .......
सबको साक्षर बनाने ........
रचयिता
मनोहर लाल गौतम,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय कनिगवाॅ,
विकास खंड -बीसलपुर,
Comments
Post a Comment