ए, बी, सी

ए, बी, सी, डी एक कड़ी, बन जाती है एक लड़ी।
ए फ़ॉर एपिल, बी फ़ॉर बॉल, सी फ़ॉर कैट होती बड़ी।
ए, बी...............
डी फ़ॉर डॉग, ई फ़ॉर ऐग, एफ फ़ॉर फिश पानी मे पड़ी।
ए, बी, सी........
जी से गन चलती है दनादन, आई से पिघले आइसक्रीम बड़ी।
ए, बी......
जे फ़ॉर जोकर होता है, देता सबको बहुत खुशी।
ए, बी.........
के फ़ॉर काइट आसमान में उड़ती लगती कितनी भली।
ए, बी......
एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू, आर, एस के बाद आती है टी।
ए, बी....
समय बताये जो डब्लू फ़ॉर बाँच होती है घड़ी।
ए, बी....
एक्स, वाई, ज़ेड आखिर में, अंत हो गयी फिर लड़ी।
ए, बी, सी......
बच्चों इसको गाओगे तो, सीख जाओगे पूरी लड़ी
ए, बी, सी......

रचयिता
श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव,
सहायक अध्यापिका,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पठाकरका,
विकास खण्ड-बंगरा,
जनपद -झाँसी।
उत्तर प्रदेश।।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews