महिला सशक्तीकरण विशेषांक-121,आभा त्रिपाठी, मऊ
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-121*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2372930379651212&id=1598220847122173
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 03जुलाई 2019)
नाम- आभा त्रिपाठी
पद-सहायक अध्यापक
विद्यालय-उ0प्राथमिक विद्यालय भदसा विकास क्षेत्र- कोपागंज ,जनपद- मऊ
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
प्रथम नियुक्ति- 1995,योग्यता- एम0ए, बी0टी0सी0।
मैं आभा त्रिपाठी स0अ0 उ0प्राथमिक विद्यालय भदसा ,कोपागंज, मऊ में कार्यरत हूँ ।वर्तमान विद्यालय पर मैं 2011 से कार्यरत हूँ ।तब विद्यालय की आधारशिला रखी गई थी तथा मेरे नवीन विद्यालय से सटा हुआ पब्लिक स्कूल अच्छा रन कर रहा था ।ऐसे में लीक से हटकर कुछ करने की आवश्यकता थी ।सकारात्मक सोच और समर्पण के साथ सर्वप्रथम अभिभावकों को विश्वास में लेकर, विद्यालय के भौतिक परिवेश के साथ- साथ शैक्षिक गुणवत्ता एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं पर पूरा ध्यान देना शुरू किया ।परिणाम सकारात्मक रहा नामांकन में वृद्धि हुई तथा पब्लिक स्कूल बन्द हो गया ।अपने विद्यालय को जनपद एवं प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मैंने निम्नलिखित प्रयास किए .... सुसज्जित कक्षा- कक्ष शिक्षा में नवाचार एवं I.C.T.का प्रयोग। बाल सुलभ पुस्तकों की उपलब्धता । खेल सामग्री की व्यवस्था ।सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु पोशाक की व्यवस्था । नृत्य- गीत एवं नाट्य मंचन द्वारा शिक्षा । मीना मंच का गठन एवं सफल क्रियान्वयन ।शिक्षण सम्बन्धित विभिन्न प्रतियोगिता ।बच्चों के लिए पुरस्कार । पौधरोपण।
प्राप्त उपलब्धियाॅ
खेल प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर गोल्ड मेडल 2017।
खेल प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर व्यक्तिगत चैम्पियनशिप।
खेल प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर दो गोल्ड मेडल प्राप्त ।
ओ0डी0एफ0 ओलम्पिक में जनपद स्तर पर व्यक्तिगत चैम्पियनशिप। ऊँची कूद में जनपद स्तर पर द्वितीय स्थान। अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता में मंडल स्तर पर द्वितीय स्थान । टी0 एल0एम0 प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रतिभाग ।कला प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रतिभाग ।स्वच्छता अभियान, स्कूल चलो अभियान तथा मतदाता जागरूकता रैली एवं संक्रामक रोकथाम और बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम में ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रस्तुति । व्यक्तिगत उपलब्धि :-
प्रदेश स्तर पर 2गोल्ड मेडल तथ जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चैम्पियनशिप हेतु कोच के रूप में पुरस्कृत ।
महिला सशक्तिकरण संकल्प अभियान ( माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आयोजित) कार्यक्रम में ब्लॉक लीडर केलिए चयनित एवं पुरस्कृत ।
मीना मंच एवं s.m.c.के मास्टर ट्रेनर की जिम्मेदारी का निर्वहन ।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान एवं मिशन पहचान के विजेता बच्चों के शैक्षिक भ्रमण हेतु कोच की भूमिका का निर्वहन । उ0प्र0जूनियर शिक्षक संघ की जनपद मऊ की उपाध्यक्ष ।
उपरोक्त उपलब्धियो के साथ हम और हमारा विद्यालय सत्र 2019-20 में भी निरन्तर अग्रसर रहेंगे नई ऊचाॅईयों को छूने के लिए .......😊😊😊
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment