महिला सशक्तीकरण विशेषांक-142,संजीता त्यागी, बिजनौर

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-142*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2390534647890785&id=1598220847122173
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

(दिनाँक- 27 जुलाई 2019)
नाम-संजिता त्यागी
पद- सहायक अध्यापक
विद्यालय-पू.मा. वि.बेरखेड़ा
वि.ख.जलीलपुर,जनपद बिजनौर

*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉मेरा नाम संजिता त्यागी है । पू.मा.वि.बेरखेड़ा ,जलीलपुर मे मेरी नियुक्ति 24/09/2015 मे स.अ.पद पर हुई । उस समय विद्यालय की छात्र संख्या 26 थी जो वर्तमान मे बढ़ कर 48 हो गई है । विद्यालय की समस्याओं को दूर करने के लिए कार्ययोजना बना कर कार्य करना शुरू किया।

🍃समय पूर्व विद्यालय पहुँचकर अभिभावकों से सम्पर्क किया ।

🍃नियमित रूप से प्रार्थना ,पी.टी.,योगाभ्यास,सामान्य ज्ञान प्रश्न ,कहानी आदि गतिविधियां कराना शुरू किया ।

🍃टाइम टेबल बना कर उसका पालन करना आरम्भ किया ।

🍃Tlm और ICT का प्रयोग शिक्षण को रूचिकर बनाने और शिक्षण में सुधार के लिए करना प्रारम्भ किया ।खेल खेल में शिक्षण और गतिविधि आधारित शिक्षण को  महत्व दिया ।

🍃ग्राम प्रधान के सहयोग से विद्यालय मे चाहरदीवार और शौचालय का निर्माण कराया गया तथा विद्यालय की दीवारों को सुन्दर रूप देने के लिए स्वंय वाल पेटिंग बनाने का कार्य किया ।

🍃वि.ख. स्तरीय योग प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

🍃राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता मे निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम तथा पोस्टर प्रतियोगिता में मेरी छात्राओं ने वि.ख.स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया  तथा जनपद स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर 2000 रूपये पुरस्कार में प्राप्त किए ।

🍃संयुक्त शिक्षा निदेशक आदरणीय संजय सिन्हा जी द्वारा सम्मानित किया गया ।

🍃डायट प्राचार्य द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ ।

🍃जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

🍃वर्ष 2018 और वर्ष  2019 में SCERT लखनऊ में राज्य स्तरीय  योग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ ।

  🌹प्रेरक संदेश🌹

राह संघर्ष की जो चलता  है,
वही संसार को बदलता है।
जिसने जंग जीती है रातों से,
वही बनकर सूरज चमकता है ।।

जय हिन्द जय भारत

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews

1164333