महिला सशक्तीकरण विशेषांक-124,छवि अग्रवाल ,वाराणसी
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-124*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2375012056109711&id=1598220847122173
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 06 जुलाई 2019)
नाम-छवि अग्रवाल
पद-सहायक अध्यापक
विद्यालय -प्राथमिक विद्यालय बनपुरवां ,
काशी विद्यापीठ ,वाराणसी
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
बेसिक शिक्षा बेहतर हो यही दिल में अरमान है
संघर्ष ही समस्या है और संघर्ष ही निदान है
सन् 2009, 2 जुलाई ,प्रथम नियुक्ति थी पाई
प्रा० वि०भगौतीदासपुर,भदोही की कार्यस्थली
चुनौती बन कर आई
नौकरी का शुरुआती दौर,हौसला भी था भरपूर
विषम बड़ी स्थितियां थी ,नामांकन की अच्छी संख्या थी
ठहराव वृहद समस्या थी
बहु-कक्षा शिक्षण अपनाया,ग्रामीणों का विश्वास जगाया
रोचक गतिविधियों और तरीकों से ,बच्चों का ठहराव बढ़ाया
वर्ष 2012 में आए,प्रा०वि० पयागपुर
गृह जनपद की राह,मन में जागी नई चाह
समुदाय के साथ मिल ,किया भूमिका का निर्वाह
सामुदायिक संस्था ने,विद्यालय को लिया गोद
कक्षा कक्ष शौचालय,आर.ओ.,फर्नीचर और पौध
खेल सामग्रियों का दिया दान,विशेष अवसरों पर आकर
विद्यालय में किया श्रमदान,इस तरह फिर सबने मिल
विद्यालय विकास में दिया योगदान,नित नए सफल प्रयासों से
मिला सबसे उचित सम्मान ,शिक्षक के रूप में उद्देश्य यही
हो मेरे बच्चों का उत्थान
आशीष मिला सहयोग मिला,विद्यालय परिवार आभारी है
सरकार की मंशानुरूप अब,अंग्रेजी माध्यम की बारी है
P.S. BANPURWAN को,modify करनें की
कर ली हमने तैयारी है,सौ बाधाओं पर भी
अपनी इच्छाशक्ति भारी है,मंजिल पर है नजर
और सफर जारी है .......
*उपलब्धियां:-*
◆राज्य स्तरीय उत्कृष्ट टी एल एम क्राफ्ट प्रतियोगिता पुरस्कार प्राप्त
◆राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता पुरस्कार प्राप्त
◆राज्य स्तरीय काव्य गायन प्रतियोगिता पुरस्कार प्राप्त
◆ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उत्कृष्ट शिक्षण योगदान हेतु सम्मानित
◆ उत्कृष्ट T.L.M. पुरस्कार डीएम वाराणसी द्वारा
◆वर्ष 2019 में प्राइड ऑफ बनारस से सम्मानित
◆एस.टी.आई.आर. द्वारा एजुकेशन लीडर के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित
◆ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्राप्त
◆मिशन शिक्षण संवाद द्वारा महोबा में नवाचार हेतु सम्मानित
राजकीय महिला शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान द्वारा योग सन्दर्भदाता के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु A+ सर्टिफाइड
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
आपका प्रयास काबिल ए तारीफ़ 🌿🌿👌
ReplyDeleteआपके प्रयास अतिसुन्दर हैं
ReplyDeleteAapka kary taarif a qabil
ReplyDeleteUma parashar . Nice work chavi ji
ReplyDelete