सुरक्षित यातायात
यातायात के नियमों का पालन करो आप।
जीवन को अपने सुरक्षित करो आप।।
राह देखता है परिवार तुम्हारा।
तुम्हीं हो अपने घर के उजियारा।।
हेल्मेट लगाकर वाहन चलाओ आप।
जीवन को अपने सुरक्षित रक्खो आप।।
सीट बेल्ट बाँधकर कार चलाओ।
अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाओ।।
निर्धारित गति से तेज न वाहन चलाएँ।
अपने व दूसरों की यात्रा को सुखमय बनाएँ।।
दाएँ-बाएँ देखकर सड़क पार करने का रखना ज्ञान।
जीवन है अनमोल आपका इसका रखना तुम ध्यान।।
रचयिता
बृजेश कुमार गुप्ता,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय रामपुर रेवटी,
विकास खण्ड-बनकटी,
जनपद-बस्ती।
जीवन को अपने सुरक्षित करो आप।।
राह देखता है परिवार तुम्हारा।
तुम्हीं हो अपने घर के उजियारा।।
हेल्मेट लगाकर वाहन चलाओ आप।
जीवन को अपने सुरक्षित रक्खो आप।।
सीट बेल्ट बाँधकर कार चलाओ।
अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाओ।।
निर्धारित गति से तेज न वाहन चलाएँ।
अपने व दूसरों की यात्रा को सुखमय बनाएँ।।
दाएँ-बाएँ देखकर सड़क पार करने का रखना ज्ञान।
जीवन है अनमोल आपका इसका रखना तुम ध्यान।।
रचयिता
बृजेश कुमार गुप्ता,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय रामपुर रेवटी,
विकास खण्ड-बनकटी,
जनपद-बस्ती।
Comments
Post a Comment