सुनील मनोहर गावस्कर
10 जुलाई, 1949 को
मुंबई (महाराष्ट्र) में जन्मे सुनील गावस्कर के
पिता का नाम मनोहर गावस्कर तथा माता का नाम मिनल गावस्कर है। इनकी शिक्षा सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एवं मुम्बई विश्वविद्यालय में हुई।
इनके टेस्ट जीवन की शुरुआत 1971 में वेस्टइंडीज दौरे से हुई।
सुनील गावस्कर ने एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन चार बार बनाये। उन्होनें 1983 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध नॉट आउट रहते हुए 239 रन बनाये। इंग्लैंड के विरुद्ध 38 टेस्टों में 2483 रन, पाकिस्तान के विरुद्ध 24 टैस्टों में 2089 रन और आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 20 टैस्टों में 1550 रन बनाये।
टेस्ट मैचों में 125 टेस्ट मैच, 214 पारियों में खेले और 10122 रन बनाए। इनमें 34 शतक और 45 अर्धशतक हैं। जिनका रन औसत 51.12 रन था। इन्होंने 108 कैच भी लिए।
सुनील गावस्कर ने अपने खेल जीवन में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कप्तान के रूप में किया।
वे एक खिलाड़ी ही नहीं वरन एक कुशल लेखक भी हैं। इनकी प्रसिद्ध पुस्तक 'सनीडेज' है। सुनील एक महान बल्लेबाज के रूप में जीते जी किंवदंती बन चुके हैं। इन्हें 'लिटिल मास्टर' के नाम से भी जाना जाता है।
मिशन शिक्षण संवाद की ओर भारत के गौरव इस महान क्रिकेटर को जन्म दिन की शत-शत शुभकामनाएँ...
स्रोत- महान व्यक्तित्व(पुस्तक)
कक्षा-7
लेखक
राजकुमार शर्मा,प्रधानाध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय चित्रवार,
विकास खण्ड-मऊ,
जनपद-चित्रकूट।
Comments
Post a Comment