महिला सशक्तीकरण विशेषांक-132,रेनू गुप्ता,बलरामपुर

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-132*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2382488895362027&id=1598220847122173
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

(दिनाँक- 16 जुलाई 2019)

नाम- रेनू गुप्ता
पद- सहायक अध्यापक
विद्यालय-प्राथमिक विद्यालय सोनपुर
विकास खण्ड -बलरामपुर
जनपद- बलरामपुर
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
*'जब तक न सफल हो, नींद चैन त्यागो तुम।*
*संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम।।*
*कुछ किये बिन ही जय -जय कार नही होती ।*
*कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।।,*

✍मेरी प्रथम नियुक्ति बलरामपुर  जिले में 14 नवम्बर 2015 को प्राथमिक विद्यालय सोनपुर में हुई।
✍ सर्वप्रथम हमनें प्रार्थना सभा में छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रार्थना सभा में स्पीकर का प्रयोग किया एवं बाल सभा का आयोजन किया।
✍बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता के लिये प्रेरित करने के लिये समय - समय पर कविता, कहानी एवं नाटक का सहारा लिया गया।जिसके परिणाम स्वरूप बच्चे स्वच्छता को महत्व देने लगे।
✍पाठ्यक्रम को रुचिकर बनाने के लिये प्रकरण से संबन्धित वीडियो मोबाइल के माध्यम से छात्रों को दिखाया जिससे शिक्षण अधिगम रुचिकर हुआ।
✍शनिवारीय गतिविधि के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न प्रकार की कला एवं क्राफ्ट वर्क सिखाया।
✍बाल केन्द्रित शिक्षा को अधिक महत्व दिया।
✍विभिन्न प्रकार के T L M का निर्माण किया।जिनके प्रयोग से छात्र उत्साहित होकर सीखने लगे।
✍विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
✍ग्राम वासियों,अभिभावकों एवं ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय में की जाने वाली गतिविधियों की बहुत सराहना की गयी।
✍ प्रधान अध्यापक श्री नीरज कुमार शुक्ला जी के कुशल प्रयासों द्वारा विद्यालय के भौतिक परिवेश में बहुत सुधार हुआ।
✍समस्त विद्यालय परिवार  बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए  सकारात्मक प्रयास कर  रहा है।
✍जिला,मण्डल एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर एवं सम्मान प्राप्त हुआ।

🙏शिक्षकों में उत्साह भरने के लिये टीम मिशन शिक्षण संवाद को बहुत - बहुत धन्यवाद।🙏

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews