महिला सशक्तीकरण विशेषांक-120,श्रुति त्रिपाठी,बस्ती
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-120*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2372274196383497&id=1598220847122173
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 02 जुलाई 2019)
नाम-श्रुति त्रिपाठी
पद-सहायक अध्यापक
विद्यालय-उच्च प्राथमिक विद्यालय बटेला, विकास खण्ड साऊंघाट, जनपद बस्ती उ0प्र0
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
22 सितंबर 2015 को विज्ञान विषय की अध्यापिका के रूप में शिक्षण क्षेत्र में मेरा पदार्पण हुआ। विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या ठीक-ठाक थी किंतु उपस्थित बच्चों की संख्या काफी कम हुआ करती थी। बच्चे विषय में जरा भी रुचि नहीं दिखाते थे, इसी कारण उनका शैक्षिक स्तर भी संतोषजनक नहीं था। इस समस्या के निराकरण के लिए मुझे सर्वोत्कृष्ट उपाय बच्चों में शिक्षा के लिए रुचि जागृत करना लगा। सर्वप्रथम तो बच्चों से जुड़ाव के लिए स्वयं उनके साथ मैंने खेलना प्रारंभ किया। इसके अतिरिक्त प्रकरण के अनुरूप पोस्टर, क्राफ्ट, मॉडल, पपेट आदि बनाना व बनवाना तथा उनका प्रस्तुतीकरण करना भी बच्चों को सिखाया। बच्चों को रंगोली, राखी, मेंहदी, दीपक सज्जा, बाल अखबार इत्यादि बनाना सिखाया। समसामयिक मुद्दों पर रैली, नुक्कड़ नाटक, विविध प्रकार के पपेट शो के माध्यम से बच्चों से ग्रामीण परिवेश में जनजागृति का कार्य कराया । ड्रम, वीटर तथा ढपली को सम्मिलित करके प्रार्थना सभा को और आकर्षक व मनोरंजक बनाया। शैक्षिक भ्रमण, पौधरोपण व विज्ञान के प्रयोगों से बच्चों की जिज्ञासा बढ़ी। समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, पुरस्कार व प्रोत्साहन से बच्चों की रचनात्मकता तथा प्रतिस्पर्धा की भावना दृढ़ हुई। मीना मंच के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों की परफॉर्मेंस, उपलब्धि व मैनेजमेंट देखकर अभिभावक अभिप्रेरित हुए, जिससे विद्यालय के प्रति उनके दृष्टिकोण में सुधार हुआ । बच्चों ने मैं हूं होनहार, क्रीड़ा प्रतियोगिता, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत उपलब्धियों के रूप में गत वर्ष मेरे जिला स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता, आईसीटी आधारित प्रतियोगिता, राज्यस्तरीय लर्निंग आउटकम प्रतियोगिता में विजयी होने, बस्ती महोत्सव, शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में प्रदर्शन व प्रतिभाग, बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में बस्ती मंडल से मेरे चयन, स्काउट और गाइड के लर्निंग आउटकम के संबंधित कार्यशाला में निदेशक सर्व शिक्षा अभियान द्वारा मेरे सुझावों की पुष्टि करने, 'नवोन्मेष 2018-19 हेतु मेरे नवाचारों के चयनित किये जाने, समय-समय पर निदेशक SCERT, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती, ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किये जाने का भी बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है । अब विद्यालय में बच्चे रुकने लगे हैं, विद्यालय की गतिविधियां शैक्षिक कार्यों में रुचि लेते हैं। उनका भावनात्मक जुड़ाव भी विद्यालय एवं शिक्षा के प्रति अपेक्षाकृत बढ़ा है।
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment