महिला सशक्तीकरण विशेषांक-134,प्रतिभा तिवारी,इटावा
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-134*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2383928355218081&id=1598220847122173
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 18 जुलाई 2019)
नाम.. प्रतिभा तिवारी
पद.. प्रधानाध्यापिका
विद्यालय.उच्च प्राथमिक विद्यालय
रामनगर (इटावा)
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर, इटावा शहरी क्षेत्र में स्थित है। जब मैंने वर्ष 2013 में प्रधानाध्यापिका पद ग्रहण किया तब विद्यालय की छात्र संख्या केवल 56 थी आज 116 तक पहुंचा कर सबको दिखा दिया कि मेरा सरकारी स्कूल किसी मांटेसरी स्कूल से कम नहीं है।जिसके लिए मेरे द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली ,घर घर जाकर जान संपर्क,तथा अभिभावक गोष्ठियों का आयोजन किया गया।
विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला, आईसीटी. कम्यूटर लैब, मीना मंच, खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्रों की प्रतिभागिता एवं जिला स्तर की व्रिभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं में भागीदारी ने विद्यालय की जिले में अनूठी पहचान बनाई है। मेरे द्वारा
बेटी बचाओं बेटी पढाओं, महिला सशक्तीकरण, जेण्डर इक्विटी, सी.डब्लयू एस.एन. बच्चों के उत्थान आदि कार्यशालाओं का आयोजन करना एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों में स्वयं प्रतिभाग कर अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। राज्य स्तरीय व जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर की भूमिका में जनपद के शिक्षक शिक्षिकाओं को यिभिन्न प्रशिक्षणों (स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आईसीटी. वर्कशाप, ग्रेडेड लर्निग, मीना मंच, पावर ऐंजिल्स, के माध्यम से प्रशिक्षित करना, जिसके अन्तर्गत अब तक लगभग 2500 शिक्षक शिक्षिकाओं को मेरे द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है ।
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में लर्निग आउटअकम प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रशिक्षण में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ के डायरेक्टर (बेसिक) द्वारा गोल्डस्टार से पुरस्कृत भी किया जा चुका है। बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए उनको गुड़ टच व बैड टच शिक्षा देने से सबसे अधिक लोकप्रियता मिली। तत्पश्चात बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिलाधिकारी, व राज्य सरकार के मंत्रियों द्वारा भी सम्मानित किया गया।
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment