महिला सशक्तीकरण विशेषांक-136,फहरीन आज़मी ,मिर्ज़ापुर
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-136*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2385519105059006&id=1598220847122173
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 20जुलाई 2019)
नाम-फहरीन नजमी
पद-स०अ०(विज्ञान)
विद्यालय-पू०मा०विद्यालय हरगढ़
वि०ख०-छानबे,शि०क्षे०-मिर्जापुर
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
2015 में विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद विज्ञान शिक्षिका के रूप में कार्यों का संचालन एवं क्रियान्वयन प्रारंभ हुआ । दृढ़ इच्छाशक्ति एवं कठिन परिश्रम के कारण विद्यालय के विकास में निम्नलिखित योगदान रहा-
1- विद्यालय के भौतिक परिवेश में आकर्षक परिवर्तन।
2- नामांकन में वृद्धि हुई
2016-2017-225
2017-2018- 235
2018-2019- 256
3-कक्षा -कक्ष वातावरण रुचिपूर्ण एवं प्रभावशाली
4- शिक्षा को रुचिपूर्ण बनाने तथा गुणवत्ता सुधार हेतु विभिन्न प्रकार के टी •एल•एम का प्रयोग।
5- विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करायी।
6- stir education द्वारा "finalist innovator" के रूप में सम्मानित ।
7- stir education के अंतर्गत आनलाइन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न करने पर सम्मानित।
8- "विद्यालय कायाकल्प अभियान" के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित।
9-जिला स्तर पर 2018 में " नारी सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित।
10- " राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस" की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों को प्रतिभाग कराया तथा 14 अक्टूबर 2017 को आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाला जिले से बेसिक शिक्षा परिषद का एकमात्र स्कूल था।
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment