महिला सशक्तीकरण विशेषांक-131,मोनिका सिंह ,फतेहपुर
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-131*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2381585952118988&id=1598220847122173
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 15 जुलाई 2019)
नाम-मोनिका सिंह
पद-सहायक अध्यापक (विज्ञान)
विद्यालय-उच्च प्राथमिक विद्यालय मलवा प्रथम, मलवा, जनपद फतेहपुर
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
प्रथम नियुक्ति-31 दिसम्बर 2005
प्राथमिक विद्यालय हूसेपुर,अमौली, जनपद फतेहपुर
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति-जुलाई 2011,
उच्च प्राथमिक विद्यालय मलवा प्रथम, मलवा, जनपद फतेहपुर
*सफलता हेतु प्रयास:*
बच्चों का सर्वागीण विकास करना मूल उद्देश्य है:मेरा मानना है कि प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई विशेषता होती है जिसे पहचान कर विकसित करना चाहिए।मैं बच्चों से घुल-मिल कर उन्हें पहचानने का प्रयत्न करती हूँ।
*विद्यालय में किये गए कार्य:*
**विज्ञान प्रयोगशाला में विज्ञान विषयक प्रयोगों द्वारा करके सीखने और सिखाने की कोशिश की।
**शून्य निवेश नवाचार के अन्तर्गत आस पास की वस्तुओं से विषय की समझ विकसित करने का प्रयास ।
**बच्चों को चार्ट और माडल बनाने हेतु प्रोत्साहित कर बच्चों की कला और विज्ञान की समझ विकसित किया।
**मुझे जनपद फतेहपुर में मीना मंच की जनपद स्तर की सुगमकर्ता का सौभाग्य प्राप्त हुआ है अतः विद्यालय में बालिकाओं के लिए सक्रिय मीना मंच है, जिसमें बालिकाओं को जीवन कौशल की शिक्षा, कठिन परिस्थितियों में आत्मविश्वास से आगे बढने की प्रेरणा, किसी भी परिस्थिति में हार न मानने की शिक्षा देती हूँ।
**विद्यालय में स्काउट टीम है जो अपने प्रदर्शन से ब्लॉक स्तर,जनपद स्तर एवं मंडल प्रयागराज स्तर तक जा कर अपना प्रदर्शन कर विद्यालय को शील्ड दे चुकी है और अब गाईड की टीम भी तैयारी कर रही है।
** बच्चों को खेल कूद प्रतियोगिता में कई बार व्यक्तिगत मैडल मिल चुके हैं और बालक- बालिका कबड्डी टीम,खो-खो टीम तैयार है जो जनपद तक जा चुकी हैं।
** बी टी सी प्रशिक्षुओं के विज्ञान मेले में जनपद फतेहपुर में बेसिक शिक्षाविभाग की तरफ से उच्च प्राथमिक विद्यालय मलवा प्रथम को माडल, निबंध और भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिला जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया।
** विद्यालय में प्रोजेक्टर की सहायता से रोचकता पूर्ण शिक्षा देने का प्रयास किया है।
** विद्यालय में प्रोजेक्टर की सहायता से मीना की फिल्मों को दिखाया जाता है।
** प्रवेश महोत्सव, बिदाई महोत्सव, वार्षिक महोत्सव, बच्चों के जन्म दिन मनाना आदि कार्य सम्पन्न होते हैं।
** **नवाचार**बच्चों में ठहराव और नामांकन बढाने के लिए स्टार आफ मंथ का अवार्ड दिया जाता है।
उपलब्धि:
# उपरोक्त गतिविधियों के नियमित रूप से होने के कारण विद्यालय को माडल स्कूल की श्रेणी में रखा गया है और मुझे श्रीमान जिलाअधिकारी महोदय द्वारा दो बार उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान प्राप्त हुआ है।
# मेरे विद्यालय के बच्चों को जब कोई उपलब्धि या मैडल या ईनाम मिलता है तो वह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।
# जनपद फतेहपुर में जिला स्तरीय प्रशिक्षण देने का भी सौभाग्य मुझे मिला है।
*मोनिका सिंह*
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment