प्रवासी भारतीय दिवस
9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से गांधीजी लौटे भारत,
इस दिवस की गांधी जी से़ जुड़ी है बहुत ही अहमियत।
2003 में पहली बार प्रवासी दिवस किया गया आयोजित,
उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय उद्योगपति होंगे सम्मानित।
कोरोना काल के कारण 4 वर्ष रहा प्रवासी दिवस फीका,
प्रवासी भारतीय दिवस हर 2 साल बाद मनाया जाता है।
2023 इंदौर में प्रधानमंत्री करेंगे दिवस में भव्य शिरकत,
3-4 दिन धूमधाम से इस दिवस का आयोजन किया जाता है।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment