पराक्रम दिवस

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयन्ती मना रहा है देश,

नेताजी के विचार, त्याग, बलिदान युवाओं में भरते हैं जोश।

"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा।" है करिश्माई नारा,

"पराक्रम दिवस" के रूप में उनकी जयंती मना रहा है देश सारा।


नेताजी का आजादी की लड़ाई में है अमूल्य योगदान,

राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत महापुरुष थे बड़े महान।

मातृभूमि के प्रति समर्पण को जन-जन को जागृत किया,

आज उनकी जयन्ती पर हम सबने उनको याद किया।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews

1164363