सुभाष चंद्र बोस जयंती

23 जनवरी सन 1897 का दिन,

खुद ही खुद में धन्य हुआ था।

उड़ीसा के कायस्थ कुल में जब,

वीर सुभाष का जन्म हुआ था।।


पिता जानकी नाथ, माता प्रभावती की संतान

कुशाग्र बुद्धि थे आप, रोशन किया नाम।

'रेवेनशा कालेजियोट स्कूल' में दाखिला लिया,

1916 में दर्शनशास्त्र ऑनर्स में बीए पास किया।


भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के,

आप थे एक अग्रणी नेता।

आजाद हिंद फौज का गठन किया,

'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा' कहा।।


'जय हिन्द' का नारा देकर,

भारतीयों को था ललकारा।

150 वीं जयंती 2001 में मना, 

'पराक्रम दिवस' पर नमन है हमारा।।


रचयिता

वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews