विश्व ब्रेल लिपि दिवस

4 जनवरी को मनाते हैं विश्व ब्रेल लिपि दिवस,

ब्रेल लिपि दृष्टिबाधितों की भाषा कही जाती है।

लुइस ब्रेल हैं विश्व ब्रेल लिपि के आविष्कारक,

नेत्रहीनों के लिए ब्रेल पद्धति वरदान कही जाती है।


विश्व में 39 मिलियन लोग हैं दृष्टिबाधिता के शिकार,

253 मिलियन लोगों में है अन्य कोई ना कोई विकार।

विश्व ब्रेल लिपि का है उद्देश्य दृष्टिबाधितों को मिले अधिकार,

नेत्रहीन भी हों समाज में हर काम में बराबर के हकदार।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews

1164345