६०२ ~ अनमोल रत्न किशन कुमार शर्मा कंपोजिट स्कूल नगलिया जड़ाना ब्लॉक - टप्पल, जनपद -अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
🏅#अनमोल_रत्न🏅
हम बदले हैं, हम बदलेंगे, प्यारे हिन्दुस्तान को।
इसी के साथ आइए देखते हैं मिशन शिक्षण संवाद परिवार के माध्यम से एक और अनमोल रत्न शिक्षक सहयोगी के लिए प्रेरक प्रयास।।
👉 1. शिक्षक का परिचय:-
#किशन_कुमार_शर्मा
कंपोजिट स्कूल नगलिया जड़ाना
ब्लॉक - टप्पल, जनपद -अलीगढ़,
उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति- 02/01/06
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति- 31/12/2010
https://kutumbaapp.page.link/CgXTP4jiC5MN9K9h7
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने का प्रयास:-
A- स्वयं के प्रयास से-
- स्वच्छ कक्षा कक्ष, दीवार पेंटिंग, सभी समानता में अक्षर ज्ञान, गिनती -पहाड़े, अक्षर व महापुरुषों के फ्लेक्स लगाये।
- विद्यालय की भौतिक पहुंच में क्रांतिकारी परिवर्तन:- हरी घास से परिपूर्ण तीन पार्क, 50 छायादार - फलदार सूक्ष्म, स्वयं घर पर तैयार गुलाब के 150 नैनोमीटर, हरित के 300 संयंत्र, एलोवेरा के 30 प्रकार के सैकड़ों अन्य पहलुओं के साथ किया।
- नियमित संपर्क और नियमित रूप से उनके दिल में विद्यालय के प्रति विश्वास, सकारात्मक और सहयोगात्मक सोच पैदा करना।
- बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति का प्रयास।
- शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार।
- छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु प्रोत्साहन देने के लिए तैयार करें।
- समय- सारिणी के अनुसार शिक्षण कार्य।
- विद्यालय में किचिन गार्डन तैयार कर विभिन्न सब्जियाँ उगाना।
B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से -
- हैंडपंप में समरसेबिल डालवाकर पानी की व्यवस्था करें।
- उत्तम व प्रभावी शिक्षण कार्य।
- पुस्तकालय संचालन में पूर्ण सहयोग।
- खेलकूद व अन्य गतिविधियों पर आधारित शिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका।
*सी-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से-* विद्यालय की बाउंड्री दीवार का निर्माण।
- बालक व बालिका मूत्रालय शौचालय का निर्माण।
- इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण।
*डी-जनसहभागिता-*
- भूतपूर्व छात्रों के सहयोग से विद्यालय की भौतिक दृष्टि से कायाकल्प।
- विद्यालय समय के उपरान्त और अवकाश के दिनों में तत्वों द्वारा परिसर में अस्थित दावा यथा हैंडवॉश यूनिट से टोंटीटोडना, पेड़-प्रकार, पौधों को नष्ट करना आदि पर पूर्णतया रोक देते हैं।
- गर्मी, सर्दी और कोविड-19 के अवकाश के दिनों में पेड़-प्रकार में पानी की व्यवस्था करना।
- गांव और आसपास के क्षेत्र में सरकारी परिषदीय विद्यालय के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करना।
बिजली और पानी की फिटिंग को समय-समय पर मुफ्त में दुरुस्त किया जाएगा।
- पार्क की घास की सजावट, पांच व हैज की नक्काशी में पूर्ण सहयोग।
- नामांकन और उपस्थिति में पूर्ण सहयोग।
*ई- शासन के सहयोग से*
- मल्टीपल हैंडवाशिंग यूनिट का निर्माण।
- विद्यालय की रंगाई - पुताई व पेंटिंग कार्य।
👉 *3-किए गए प्रयास का परिणाम*
-नामांकन में वृद्धि।
- पूर्व नामांकन- 189
- नई संख्या छात्र - 218
👉 *4-विद्यार्थियों की उपलब्धियां*
- कोरोना काल में मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभा।
- सुलेख व चित्र प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करना।
- संकुल खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्रों/छात्राओं द्वारा पुरस्कार प्राप्त करना।
*5-विद्यालय की शिक्षण शिक्षण ,सांस्कृतिक ,सामाजिक एवम् खेलकूद दलाली*-
- प्रतिदिन अलग प्रार्थना का आयोजन।
- प्रतिदिन पी0टी0, व्यायाम व योगाभ्यास।
- नियमित प्लेभ्यास।
- विद्यार्थियों को पुस्तकालय से विभिन्न रोचक पुस्तकें उपलब्ध हैं।
*6- शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां -*
- टी एल एम फेयर में टैलेंट डाइट डाइट द्वारा प्रशस्ति पत्र।
- स्कूल का सौंदर्यीकरण करने व हरा - भरने के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर बीईओ टप्पल द्वारा।
- विक्रम क्लब अलीगढ़ सिटी नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित।
*7- मिशन संदेश संचार के लिए संदेश -*
मिशन शिक्षण संचार एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां संपूर्ण शिक्षक समाज एक दूसरे से अलग सोशल मीडिया के माध्यम से अभिवादन करता है, सभी एक दूसरे के ज्ञान व नवाचारों को सीखते हैं और कुछ नए करने के लिए प्रेरित होते हैं।
*8- शिक्षक समाज के लिए संदेश-* शिक्षक देश का भविष्य निर्माता है। शिक्षण का अर्थ केवल छात्रों को तार्किक व सवालों का हल ही नहीं है, बल्कि अपने स्वयं के व्यक्तित्व का उदाहरण देकर उनका नैतिक, नैतिक, सामाजिक विकास करना शुरू कर देता है। शिक्षण एक व्यवसाय नहीं, बल्कि संकल्प है देश के कर्णधारों को सही जुड़ाव का, उचित मार्गदर्शन देने का, संस्कारवान व राष्ट्रप्रेमी बनाने का।
साभार :
*यतेन्द्र सिंघल*
टीम मिशन संचार परिवार अलीगढ़
Comments
Post a Comment