राष्ट्रीय युवा दिवस
12 जनवरी को होता है स्वामी विवेकानन्द का जन्मदिन,
पूरे देश में "राष्ट्रीय युवा दिवस" के रूप में मनता है यह दिन।
युवा होते हैं किसी राष्ट्र का स्तम्भ, प्रगति के मुख्य आधार,
नई-नई प्रतिभाओं से देश में होता है तरक्की का प्रसार।
भारत में 1985 से हुआ युवा दिवस मनाने का आगाज,
स्वामी जी कहते थे, सुने पहले अपनी आत्मा की आवाज।
स्वामी विवेकानंद ने की थी "रामकृष्ण मिशन" की स्थापना,
उद्देश्य था स्वामी जी का आध्यात्मिक वेदांत दर्शन फैलाना।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment