अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा
13 जनवरी 1949 को राकेश शर्मा ने
पंजाब, पटियाला, भारत में जन्म पाया
पिता देवन्द्रनाथ शर्मा और माता तृप्ति
के घर इस सुपर हीरो ने सौभाग्य पाया।
हैदराबाद से स्नातक करके 1966 में
राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी में चयनित हुए
1970 में भारतीय वायुसेना में टेस्ट से
राकेश शर्मा पायलट पद पर नियुक्त हुए।
20 सितम्बर 1982 को राकेश शर्मा जी
अंतरिक्ष में जाने के लिए भारत से चुने गए
2 रूसी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सोयूज 11
सोवियत राकेट में सवार होकर उड़ान पर गए।
2 अप्रैल 1984 को वायुसेना पायलट
विंग कमांडर ने अंतरिक्ष की दुनिया में कदम रखे
3 अप्रैल 1984 को स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा
अंतरिक्ष की परिक्रमा करने वाले प्रथम भारतीय बने।
उन्होंने अंतरिक्ष में सह अंतरिक्ष यात्रियों के साथ
7 दिन 21 घण्टे 40 मिनट बिताए थे
"हीरो ऑफ दी सोवियत संघ" का सम्मान
सोवियत संघ से पाए थे।
भारत सरकार से सर्वोच्च वीरता पुरस्कार
अशोक चक्र उन्होंने सम्मान पाया है,
उन्होंने हर भारतवासी और भारत भूमि को
गौरवान्वित महसूस कराया है।
रचयिता
पूनम नैन,
सहायक अध्यापिका,
उच्च प्राथमिक विद्यालय मुकंदपुर,
विकास खण्ड-छपरौली,
जनपद-बागपत।
Comments
Post a Comment