निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौर
29 जनवरी 1970 को जन्मे,
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर।
एक भारतीय राजनेता और,
आप जयपुर पेशेवर शूटर।।
जन्म स्थान है आपका जैसलमेर,
प्रतापनगर, जयपुर, राजस्थान।
निशानेबाजी में करतब दिखाया,
भारत का विश्व में बढ़ाया मान।।
एथेंस ओलंपिक 2004 में,
'रजत पदक' आपने जीता था।
सन 2005 में 'पदमश्री' से,
भारत सरकार ने सम्मानित किया था।।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा में,
राठौर जी सांसद चुने गये।
2017 में संघ राज्य मंत्री पद पर,
सूचना प्रसारण मंत्रालय में चुने गये।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment