ओल्ड राॅक डे
पुरानी अलग आकार-प्रकार की,
होती हैं कुछ चट्टानें।
इधर-उधर बिखरी दबी,
पाई जाती हैं चट्टानें।।
अपरदन, ज्वालामुखी विस्फोट और
प्राकृतिक आपदाओं से बनती हैं चट्टानें।
जीवाश्म, आभूषण, पत्थर कोयला आदि
एक तरह के होते हैं, पुरानी चट्टानें।।
प्रकृति का एक अभिन्न हिस्सा है चट्टानें
मानव अस्तित्व के पूर्व से ही हैं चट्टानें।
विभिन्न हथियार, उपकरण गहने बनाये जाते,
बहुउद्देशीय और उपयोगी होती हैं चट्टानें।।
पुरानी चट्टानों की जानकारी हेतु,
'ओल्ड राॅक डे' मनाया जाता है।
रेडियोधर्मी डेटिंग से, राॅक की,
उम्र का पता लगाया जाता है।।
पृथ्वी के अतीत के बारे में,
जीवाश्म चट्टानें हमें बताते हैं।
प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में,
राॅक संग्रह के सर्वोत्तम अवसर पाते हैं।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment