उज्जवला मजूमदार

भारत की वह बेटी जिसके मन में

अटूट देश प्रेम था समाया

भारत को आजादी दिलाने का बीड़ा

महान महिला क्रांतिकारी ने उठाया।।


23 नवम्बर 1914 को ढाका बांग्लादेश 

में जन्मी देशभक्त उज्जवला मजूमदार

जीवन पर्यंत देश की आजादी के लिए

संघर्ष करती रहीं उज्जवला मजूमदार।।


08 मई 1934 को गवर्नर एंडरसन पर 

गोली चलाने में साथ दिया 

अंग्रेजी सरकार ने उन्हें 20 साल 

का सश्रम कारावास दिया।।


गांधी जी के भारत छोड़ो आंदोलन में

भाग लिया महान क्रांतिकारी ने

25 अप्रैल 1992 को दुनिया को

अलविदा किया महान क्रांतिकारी ने।।


रचनाकार

मृदुला वर्मा,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,

विकास खण्ड-अमरौधा,

जनपद-कानपुर देहात।

Comments

Total Pageviews