डॉ0 भीमराव अम्बेडकर
नमन तुम्हें है हे! राष्ट्र निर्माता।
जन-जन के तुम भाग्य विधाता।।
नमन करूँ मैं राष्ट्र निर्माता,
जन्मे दलितों के परिवार में।
नाम किया था तुमने रोशन
परचम फहराया था विदेश में।।
जातिवादी और छुआछूत को,
दूर किया तुमने जनता रक्षक।
ऊँच नीच और भेदभाव को,
मिटा किया था प्रयास अथक।।
हे भारत के संविधान निर्माता,
मिला समानता का अधिकार।
अंत किया बुराइयों का तुमने,
नमन करें हम तुमको बारंबार।।
मिला अधिकार दलितों को भी,
उच्च शिक्षा प्राप्त करने का।
महिलाओं की दशा की उत्तम,
अधिकार मिला उनको शिक्षा का।।
कई भाषाओं के थे तुम ज्ञाता,
देश-विदेश में नाम तुम्हारा।
नेता लेखक समाज सुधारक,
स्वीकार करो नमन हमारा।।
स्कूल कॉलेज की कर स्थापना,
अथक प्रयास पर साथ निभाया।
लड़ी लड़ाई दलितों की खातिर,
सामाजिक बुराइयों को दूर भगाया।।
रचयिता
गीता देवी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मल्हौसी,
विकास खण्ड- बिधूना,
जनपद- औरैया।
Comments
Post a Comment