विश्व पृथ्वी दिवस

हम सब हैं स्वच्छ, सुन्दर धरा के वासी,

प्यार लुटाने वाली माँ, ये नहीं है दासी।

22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता,

पृथ्वी और हमारा, है माँ-बच्चों जैसा नाता।।


हम सबका दिल चाहता है कि,

मिल जए हमें रहने को महल।

पर जिस धरती पर हम रहते हैं,

उसे बचाने की करता न कोई पहल।।


पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने हेतु,

उठाने होंगे कुछ जरुरी कदम।

पॉलिथीन के उपयोग को नकारें,

और कागज का इस्तेमाल भी करें कम।।


जल और पेड़ों को बचाना है,

मनुष्य के लिए बहुत जरुरी।

अब भी अगर हम न सँभले तो,

प्रदूषण में रहना, होगी हमारी मजबूरी।।


रचयिता

भावना तोमर,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय  नं०-1 मवीकलां,

विकास खण्ड-खेकड़ा,

जनपद-बागपत।



Comments

Total Pageviews