स्कूल चलो अभियान

आओ सब "स्कूल चलो अभियान"को सफल बनाएँ,

6-14 वर्ष की बालक-बालिका का नामांकन कराएँ,

निःशुल्क एवं  अनिवार्य  शिक्षा है मौलिक अधिकार,

अशिक्षा से संघर्ष कर, देश की प्रगति में हाथ बँटाएँ।


शिक्षा - महत्व बताकर  सफलता को अनुकूल बनाएँ,

निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, गणवेश, आदि लाभ समझाएँ,

दूध, फल और गुणवत्तापूर्ण  मध्यान्ह भोजन कराकर,

स्वच्छ एवं सरल  वातावरण से सबको अवगत कराएँ।


शिक्षा द्वारा पिछली पीढ़ी-ज्ञान का हस्तांतरण कराएँ,

सभी बच्चों  का  सुखमय खुशियों का  संसार सजाएँ,

अच्छी शिक्षा और संस्कारों पर है सभी का अधिकार,

छात्र-छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा  का विकास  कराएँ।


जीवन से अशिक्षा और अज्ञानता का  अंधकार हटाएँ,

सकारात्मकता भरकर जीवन में शिक्षा की धार बहाएँ

एक व्यक्ति से शिक्षा  पूरे देश को  बनाती है विकसित,

हर भेदभाव से परे  सुनहरे भविष्य का निर्माण कराएँ।


रचयिता

पूनम नैन, 

सहायक अध्यापिका,

उच्च प्राथमिक विद्यालय मुकंदपुर,

विकास खण्ड-छपरौली, 

जनपद-बागपत।




Comments

Total Pageviews