हाउस होल्ड सर्वे
हाउसहोल्ड सर्वे का बिगुल बजा,
आओ मिलकर करें बाल गणना।
घर-घर, गली-मोहल्ले जाकर,
बच्चों को पढ़ाएँ स्कूल में लाकर।।
कौन सा बच्चा कहाँ पढ रहा?
आओ बनाएँ उनका ब्यौरा।
गाँव में अनपढ़ न रहे कोई बच्चा,
ढूँढो स्कूल ना जाने वाला बच्चा।।
6 से 14 साल के बच्चों की,
करनी है हाउसहोल्ड गणना।
स्कूल में है हर बच्चा जरुरी,
हर बच्चे को है जरुरी पढ़ना।।
शिक्षा की अलख जगाने का,
हम सब शिक्षकों पर है भार।
बाल गणना करने के लिए,
हम सब अध्यापक हैं तैयार।।
रचयिता
सीमा शर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा,
विकास खण्ड-बागपत,
जनपद-बागपत।
Very nice
ReplyDelete