स्कूल चलो अभियान
स्कूल चलो अभियान का सपना,
स्कूल हर बच्चे को घर लगे अपना।
रोज समय से पहुँचकर विद्यालय,
पढ़ें लिखें पूरा करें अपना सपना।
प्यारे बच्चो! तुम्हें स्कूल की घंटी बुलाये,
सर्वप्रथम ईश्वर स्तुति में ध्यान लगायें।
गुरुजनों, सहपाठियों का करो अभिवादन,
अनुशासन का पाठ जीवन में अपनायें।।
जी भरकर खूब करें पढ़ाई-लिखाई,
यही है जीवन की उत्कृष्ट कमाई।
शिक्षण संग सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ,
दोस्तो संग मौज मस्ती की बारी आई।।
विद्यालय में सब विद्यार्थी एक समान,
न किसी जाति, न धर्म से होती पहचान।
शिक्षक करते सबसे सम्यक व्यवहार,
आओ प्यारे बच्चो! प्राप्त करो विद्याज्ञान।।
रचयिता
अमित गोयल,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा,
विकास क्षेत्र व जनपद-बागपत।
Comments
Post a Comment