भारत की प्रथम रेलगाड़ी

हाँ चली हाँ चली रेलगाड़ी चली, 

भारत में भी चली रेलगाड़ी चली।


प्रथम बार 16 अप्रैल 1853 को चली, 

हाँ चली हाँ चली..................... ।


बाम्बे से ठाणे ब्रॉड गैज ट्रैक पर दौड़ चली, 

हाँ चली हाँ चली..................... ।


साहिब, सुल्तान और सिंध नामक तीनों इंजन चले, 

हाँ चली हाँ चली.................... ।


14 डिब्बों संग सिंध दौड़ चली, 

हाँ चली हाँ चली......................।


400 यात्रियों संग सुल्तान दौड़ चली, 

हाँ चली हाँ चली...................... ।


बजी हा बजी ताली बजी जब साहिब चली, 

हाँ चली हाँ चली...................... ।


21 तोपों की सलामी संग डेक्कन क्वीन दौड़ चली, 

हाँ चली हाँ चली................... ।


34 किलोमीटर 1 घण्टा 15 मिनट में चली, 

हाँ चली हाँ चली....................... ।


भारत में भी पहली रेलगाड़ी चली, 

हाँ चली हाँ चली रेलगाड़ी चली।


रचयिता

राजीव कुमार सिंह,

सहायक अध्यापक,

कम्पोजित विद्यालय अख़री,

विकास खण्ड-हथगाम,

जनपद-फतेहपुर।



Comments

Total Pageviews