विश्व मलेरिया दिवस
मलेरिया है विश्व में, एक घातक बीमारी,
संक्रमित मच्छर काटने से हो जीवन भारी।
प्रतिवर्ष हजारों लोग होते हैं इसका शिकार,
मादा एनाफिलीज मच्छर काटे, आये विकार।।
संक्रमित मच्छर अपनी लार से,
प्लास्मोडियम परजीवी फैलाती है।
तेज बुखार, सर दर्द और मितली,
कंपकंपी के साथ कमजोरी आती है।।
मलेरिया के बचाव, जन जागरूकता हेतु
2007 में मलेरिया दिवस का विचार आया,
60वें विश्व स्वास्थ्य सभा के सत्र में,
ऐतिहासिक घोषणा ये अपनाया गया।।
25 अप्रैल 2008 को पहली बार,
विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया।
यूनिसेफ द्वारा उद्देश्य मनाने का,
खतरनाक रोग से बचाव बताया गया।।
घर के आस-पास पानी न हो जमा,
वातावरण हो स्वच्छ और सफा।
मच्छरदानी का करें हम प्रयोग,
जागरूकता ला, रोग से जान बचा।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment