विश्व मलेरिया दिवस
माह अप्रैल की तारीख 25 को,
विश्व मलेरिया दिवस मनाते,
बीमारी नियंत्रित करने को,
दुनिया के कोने-कोने में जागरूकता फैलाते।
प्लाजमोडियम परजीवी से होता यह मच्छरजनित रोग,
संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से
पनपता है ये रोग।
मलेरिया है एक घातक और गंभीर बीमारी,
प्रतिवर्ष लाखों मौतों का खेल है जारी।
मलेरिया से बचाव का सबसे अच्छा उपाय
मच्छरदानी में सोना और घर के आसपास पानी जमा न होने देना।
मच्छरों के न पनपने के कर लो कुछ उपाय,
मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के पनपने की संभावना खत्म हो जाए।
ऋतु परिवर्तन में रोग यह पनपता अधिकतम,
सिरदर्द, बुखार, सर्दी लगना आदि दिखने लगते लक्षण।
कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाना है,
चिकित्सक से संपर्क जरूर करना है।
साफ-सफाई को अपनाना है,
घर-घर से मलेरिया मिटाना है,
वर्ष 2030 तक मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य ठाना है,
मलेरिया मुक्त भविष्य का सपना साकार करना है।
रचयिता
भारती मांगलिक,
सहायक अध्यापक,
कम्पोजिट विद्यालय औरंगाबाद,
विकास खण्ड-लखावटी,
जनपद-बुलंदशहर।
Comments
Post a Comment