स्कूल चलें हम

कक्षा नई, नए बस्ते, नन्हें-नन्हें गुलदस्ते

रंगों का रेला बच्चे, खुशियों का मेला बच्चे


हँसते गाते फूल चलें, आओ हम स्कूल चलें।

शिक्षा का अधिकार है, लेने को तैयार हैं


एक पढ़े, घर भर पढ़े, सबको है अधिकार

आलस पर दे धूल चलें, आओ हम स्कूल चलें।


क ख ग से क्ष त्र ज्ञ तक, जल्दी-जल्दी पढ़ना है

A B C D पढ़कर हमको सबसे आगे बढ़ना है

पढ़ लिखकर हम बढ़ चलें, आओ हम स्कूल चलें।


इंग्लिश मैम पढ़ाती हैं, गणित भी समझाती हैं

हिंदी खूब समझाती हैं, अनुशासन सिखाती हैं

सैर सपाटे भूल चलें, आओ हम स्कूल चलें।


रचयिता

मोहिनी पटेल,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय दऊ,

विकास खण्ड-असोहा,

जनपद-उन्नाव।



Comments

Total Pageviews

1165122