नव वर्ष मंगलमय हो
नव वर्ष मंगलमय हो!
नूतन वर्ष मंगलमय हो!
सारे जहां के अनदेखे-अनजाने,
अब आने वाले दूर सारे भय हों।।
जाने दो जाने वाले पलों को,
आने दो आने वाले कलों को।
नवीन इस वर्ष में, हर्ष में-उत्कर्ष में,
भारत देश की चहुँओर जय हो।।
नव वर्ष मंगलमय हो!
दूर झोपड़ी में जो रहती है जिंदगी,
तड़पती है जिंदगी, सिसकती है जिंदगी।
उतार-चढ़ावों की इस जिंदगी में,
संगीत की सुर-ताल और लय हो।।
नव वर्ष मंगलमय हो!
हमारे इस देश की पावन धरा पर,
धन-धान्य से परिपूर्ण वसुन्धरा पर।
सोने की चिड़िया फिर चहचहाये,
फिर से इन नदियों में बहता पय हो।।
नव वर्ष मंगलमय हो!
रचयिता
पूनम गुप्ता,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय धनीपुर,
विकास खण्ड-धनीपुर,
जनपद-अलीगढ़।
Comments
Post a Comment