पृथ्वी दिवस
आओं बच्चों तुम्हें बताएँ,
पृथ्वी दिवस हम क्यों मनाएँ।।
22 अप्रैल 1970 को पहली बार,
अर्थ डे हम सबने मनाया,
अमेरिकी सीनेटर जेराल्ट ने 1970 में,
पर्यावरण शिक्षा के रूप में अपनाया,
पृथ्वी दिवस ग्लोबल वार्मिंग के बारे में,
हम सबको ज्ञान कराया।।
हम सब को भी पृथ्वी का संरक्षण करना होगा,
अपनी धरती माँ को हर कष्टों से बचाना होगा।।
आओं बच्चों तुम्हें बताएँ,
पृथ्वी दिवस हम क्यों मनाएँ?
रचयिता
शालिनी सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय जानकीपुर,
विकास खण्ड-सिराथू,
जनपद-कौशाम्बी।
Comments
Post a Comment