५३५~ अनमोल रत्न मुदिता सिंह प्राथमिक विद्यालय बांसी प्रथम, ब्लॉक _बांसी, जनपद _सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रो आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद परिवार के माध्यम से भगवान की शान्तिमयी तपोभूमि सिद्धार्थनगर से बहन मुदिता सिंह जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच एवं सतत प्रेरक प्रयासों से अपने विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र बनाने में सफलता प्राप्त की है। जो हम सभी के लिए गर्व एवं गौरव की अनुभूति हैं। मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से विद्यालय परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ💐🙏
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को :
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3187681714842737&id=1598220847122173
👉नाम परिचय - मुदिता सिंह
प्राथमिक विद्यालय बांसी प्रथम, ब्लॉक _बांसी, जनपद _सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति - 01.07.2011 वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति, - 18.05.2018
👉 विद्यालय की समस्याएं एवं समाधान:-
(1) कम नामांकन
(2) नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति।
(3) विद्यालय परिसर का अस्वच्छ होना।
(4) अभिभावकों में स्कूल के प्रति असंतोष
👉 विद्यालय की समस्याओं का समाधान.
(1) घर - घर जाकर संवाद करना
(2) समुदाय को नामांकन के लिए जागरूक करना।
(3) उपस्थिति के लिए बुलावा टोली का गठन।
(4) नगरपालिका एवं नगर शिक्षा समिति व SMC का सहयोग लेना।
(5) विद्यालय परिसर को क रुचिकर बनाना
(6) दीवारों कक्षा-कक्ष की दीवारों को स्वयं रंग करके प्रिंटरिच बनाना।
(7) विद्यालय में गणमान्य व्यक्तियों को बुलाना यथा अभिशासी अधिकारी नगर प्रमुख सभासद जन प्रतिनिधि।
👉विद्यालय की प्रेरक गतिविधियां :-
(1) शून्य निवेश से TLM बनाकर शिक्षण करना)
(2) Activity based learning
(3) project work. देना
(4 ) प्रार्थना सभा में प्रेरक वाक्य व कहानियां सुनाना।
(5) बच्चों द्वारा जयहिन्द' का अभिवादन करना.
(6) राष्ट्रीय पर्व के साथ सभी धर्म के त्योहार मनाना)
Handcraft, मेहंदी, टेराकोटा पेंटिंग आदि को प्रोत्साहन देना, रैली जनजागरुकता यथा - स्वच्छता, कोरोना महामारी, मतदान, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम का आयोजन एवं rally.
(7) महिला अभिभावकों को सम्मानित करना।
👉उपलब्धियाँ :-
(1) नामांकन 142 से बढ़कर वर्तमान में 268 है।
(2) उपस्थिति में सुधार
(3) अभिभावकों का विश्वास व सहयोग|
(4) अरविन्दो सोसायटी से सम्मान)
(5) शिक्षामंत्री व सभासद से सम्मान|
जनपदस्तरीय विज्ञान व प्रद्योगिकी कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों को सम्मिलित होना और सम्मानित होना ।
👉संदेश - मिशन शिक्षण संवाद के लिए -
शिक्षक जो विद्यालयों में नवाचार कर रहे है वह अन्य शिक्षकों से साझा कर पा रहे है तथा अन्य शिक्षक भी उससे प्रेरित व लाभान्वित हो रहे हैं।
👉 शिक्षक समाज के लिए संदेश :.
शिक्षण को केवल धर्नाजन का माध्यम न समझ कर उसको सामाजिक दायित्व समझे व राष्ट्रहित के लिए शिक्षण करें।
👉संकलन एवं सहयोग -
दया शंकर पाण्डेय (स.अ.)
उच्च प्राथमिक विद्यालय पननी, लोटन, सिद्धार्थनगर
नोट : शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान एवं मानवता के कल्याण के लिए मिशन शिक्षण संवाद परिवार की निशुल्क एवं निस्वार्थ स्वैच्छिक स्वयंसेवी सेवा में सहयोग, सुझाव और संवाद के लिए सम्पर्क वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर लिखें✍🏻🙏
बहुत बहुत शुभकामनाएं
ReplyDeleteAp sabhi ko hardik shubhkamnaye
ReplyDelete