३५०~ हेमवती (प्र०अ०) उ०प्रा०वि० छजलैट वि०ख०-छजलैट जनपद- मुरादाबाद

🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- मुरादाबाद से विविध कौशल की धनी अनमोल बहन हेमवती जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय के बच्चों को विविध विधाओं में पारंगत कर सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है। जो हम सभी के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2389868371290746&id=1598220847122173

मेरा नाम हेमवती है। मैं विश्वास करती हूँ कि "आपका हर सपना सच हो सकता है अगर आप उसे पाने की हिम्मत रखते है"

मेरी अगस्त 2003 को स०अ० पद पर पू०मा०वि० छजलैट में तैनाती हुई।

यह एक मुस्लिम बाहुल क्षेत्र था यहाँ छात्र संख्या ठीक ठाक थी परन्तु सहशिक्षा और पुरूष शिक्षक होने के कारण बालिकाएँ कक्षा-5 के बाद आगे की पढा़ई नहीं करती थी। अत: हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती बालिका शिक्षा के लिए कार्य करने की थी। इसके लिए हमने नवीन नवाचारों को अपनाया, कला क्राफ्ट, सिलाई, कढा़ई, बुनाई, अंग्रेजी आदि पर विशेष फोकस किया और अभिभावकों से निरंतर सम्पर्क कर उन्हें शिक्षा के महत्व के लिए जागरूक किया। जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश गया और बालिकाओं के नामांकन में वृद्धि हुई। यह हमारी पहली सफलता थी।

🍃विद्यालय के परिवेश को हमने एक आकर्षक रूप प्रदान किया कक्षा-कक्षों में tlm की पर्याप्त व्यवस्था की गई। जिससे शिक्षण प्रभावी बनाने में सहयोग मिला।


🍃विद्यालय में प्रतिदिन प्रार्थना सभा का आयोजन कर नियमित रूप से राष्ट्रीय गीत, अभियान गीत, समूहगान, सुविचार, क्विज, पी.टी का आयोजन करना आरम्भ किया।

🍃मिशन शिक्षण संवाद द्वारा प्रेषित योग क्रिया 🧘‍♀और 👩‍🏫दैनिक श्यामपट्ट संदेश कार्य नियमित रूप से कराया जाता है।

🍃विद्यालय में भौतिक परिवेश की स्वच्छता के लिए अपने खर्च से सफाई कर्मी की व्यवस्था की गई है।
🍃विद्यालय में नियमित रूप से समयसारिणी के अनुसार शिक्षण किया जाता है तथा उपचारात्मक शिक्षण को अपनाया।

🍃 विद्यालय में वार्षिकोत्सव, नामांकन उत्सव, विदाई पार्टी, स्काउट प्रशिक्षण आदि का आयोजन करना आरम्भ किया।


🍃छात्रों को पी०टी शूज, पी०टी०टी शर्ट, टाई बैल्ट आई कार्ड उपलब्ध कराना शुरू किया।


🍃वि०ख० स्तरीय ओल्पियाड में विद्यालय के 5 छात्र विजयी हुए जिन्हें जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया।

🍃राज्यस्तर पर एथेलिट्स में 2005 में विद्यालय के चार छात्र नेशनल के लिए चुने गये।

🍃मंडल स्तर पर बालक वर्ग में कबड्डी, खो-खो में बच्चे अव्वल रहे।

🍃दैनिक जागरण द्वारा 5 सितम्बर 2017 को बालिका शिक्षा पर उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

🍃सामाजिक संस्था सावित्रीबाई फूले द्वारा सम्मानित।

🍃योग प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रतिभाग।

🍃जागो भारत योगाचार्य श्री भारत भूषण द्वारा सम्मानित।

🍃मिशन शिक्षण संवाद के Donate books for children कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग।

🍃Red tape movement में प्रतिभाग।

अंत में इतना ही कहना चाँहूगी ...

होके मायूस न यूँ शाम से ढलते रहिए,
जिन्दगी भोर है सूरज से निकलते रहिए।
एक ही धाप पर रहोगें तो थक जाओगे दोस्तो,
धीरे-धीरे ही सही राह पर चलते रहिए।।

हेमवती (प्र०अ०)
उ०प्रा०वि० छजलैट
वि०ख०-छजलैट
जनपद मुरादाबाद

संकलन: संयोगिता मलिक
मिशन शिक्षण संवाद मुरादाबाद

नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बंधित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
26-07-2019

Comments

Total Pageviews