महिला सशक्तीकरण विशेषांक-130,अभिलाषा, मुरादाबाद

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-130*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2380221165588800&id=1598220847122173

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

(दिनाँक- 13 जुलाई 2019)
नाम -अभिलाषा
पद-प्रधानाध्यापक
विद्यालय-प्रा.वि. निवाड़ खास वि  ख .भगतपुर टाण्डा जनपद मुरादाबाद

*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
मेरा नाम अभिलाषा है प्रा.वि.सिहोरा बाजे मूण्डापाण्डे में सन् 21/8/2013 से 7/11/2016 तक स. अ. पद पर कार्यरत रही  तथा प्रा.वि. निवाड़ खास वि  ख .भगतपुर टाण्डा जनपद मुरादाबाद  में 8/11/2016 को प्र.अ. के पद पर कार्यभार ग्रहण किया ।
इस समय विद्यालय की छात्र संख्या 68 थी जिसमें से 5..7 बच्चे ही उपस्थित होते थे । विद्यालय में MDM वितरण भी सही  नहीं होता था  ।

🍃विद्यालय की समस्याओं को देखते हुए कार्ययोजना बना कर कार्य शुरू किया और समय से पूर्व विद्यालय पहुँचकर तथा छुट्टी के बाद नियमित रूप से अभिभावकों से सम्पर्क करना आरम्भ किया जिससे अभिभावकों का नजरिया बदला और उपस्थिति 40..45 होने लगी ।
🍃नियमित रूप से प्रार्थना सभा ,
🍃P.T., मौखिक ज्ञान प्रश्न आदि का आयोजन करना आरम्भ किया ।
🍃इन सभी प्रयासों से छात्र संख्या सितम्बर 2016/17 में 70 हो गयी जिसमें 45 बच्चे मान्टेसरी स्कूल से आये थे ।

🍃शिक्षण स्तर में सुधार के लिए Tlm का प्रयोग

🍃video audio का प्रयोग,

🍃नई नई गतिविधि ,

🍃कविता आदि का प्रयोग करना आरम्भ किया ।

🍃समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करना प्रारम्भ किया तथा छात्रों को पुरस्कृत करना आरम्भ किया

🍃विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाना शुरू किया ।

🍃बाल संसद का गठन कर विद्यालय के कार्यो में बच्चों की सहभागिता बढ़ाई जिससे बच्चों में सहयोग की भावना का विकास करने मे मदद मिली ।

🍃इन सभी कार्यों और निरन्तर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने का सकारात्मक परिणाम हमारे विद्यालय को प्राप्त हुआ और विद्यालय के नामांकन में निरंतर वृद्धि हुई
2017..18    ➖   90
2018...19   ➖  101
2019..20    ➖  110( 20 may )

🍃विद्यालय के भौतिक वातावरण के लिए चाहरदीवारी ऊँची कराना ,गेट लगवाना ,शौचालय आदि का कार्य ग्राम प्रधान के सहयोग से करवाया ।

🍃विद्यालय की दिवारों पर वाॅल पेंटिंग ,कक्षा कक्षों में tlm बनाना ,गेट का सौन्दर्यीकरण आदि कार्य अपने पास से धन व्यय कर किया ।
🍃प्रेरक संदेश🍃

_पसीने की स्याही से जो_
_लिखते  है अपने इरादों को ।_
_उनके मुकद्दर के पन्ने_
_कभी कोरे नहीं हुआ करते ।।_

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews