३५१~ गायत्री पांडे (स०अ०) रा० प्रा० वि० संजयनगर-1, रुद्रपुर, जिला-ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड

🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से देवभूमि उत्तराखण्ड से अनमोल रत्न शिक्षिका बहन गायत्री पांडे जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच से यह प्रमाणित कर दिखाया कि शिक्षक शब्द सामाजिक परिवर्तन और उसके सम्पादन का नाम है जिसे केवल और केवल शिक्षकों द्वारा ही किया जाना सम्भव है। इसी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है जो हम सभी के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2390622704548646&id=1598220847122173

गायत्री पांडे (स०अ०)
रा० प्रा० वि० संजयनगर-1,
रुद्रपुर, जिला-ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड
नियुक्ति नवंबर- 2005

#विद्यालय_की_समस्याएं:-
जब मेरी नियुक्ति इस विद्यालय में हुई तो मैंने पाया कि-
1. 👉 बच्चों की उपस्तिथि 40-50% रहती थी, जो कि मेरे लिए बहुत बड़ी समस्या थी।
2. 👉 बच्चे दरी व पट्टी पर बैठते थे, कक्षाओं में पंखे नहीं थे, बच्चों के साथ मैं भी नीचे बोरी पर बैठती थी।
3. 👉 चहारदीवारी ऊंची न होने के कारण परिसर में आये दिन गंदगी तथा कक्षाओं के ताले टूटे मिलते थे, समान का बहुत नुकसान होता था (मॉडल, चार्ट और भी कीमती सामान)
4. 👉 विद्यालय में पुस्तकालय का न होना।
5. 👉 प्रार्थना सभा आकर्षक न होना।

#समस्याओं_के_समाधान_का_प्रयास:-
1. 👉 बच्चों के अभिभावकों से मिलकर, बच्चों से दोस्तवत व्यवहार कर उन्हें पुरस्कृत कर, बच्चों की उपस्तिथि को 95 - 99% तक किया गया।
2. 👉 समाज सेवियों के सहयोग से सभी कक्षाओं में पंखे लगाए गए। BHEL द्वारा बच्चों को बैठने हेतु बेंच तथा टेबल दानस्वरूप दिया गया। जब बच्चे benches पर बैठने लगे तभी मैंने भी अपने लिए कुर्सी का प्रयोग किया।
3. 👉 अन्य सामाजिक संस्था से बात कर विद्यालय की दीवार ऊंची कराई गई, चैनल लगवाया गया। जिससे अब गंदगी नहीं मिलती, न ही ताले टूटते हैं, न ही समान का नुकसान होता है।
4. 👉 स्टोर रूम को खाली करके छोटी सी लाइब्रेरी बच्चों हेतु खुद के व्यय से बनाई तथा विभिन्न प्रकार की पुस्तकें खरीदी। अग्रवाल महिला समिति द्वारा लाइब्रेरी के लिए भी अलमारी पंखे तथा दरिया भेंट की गई। बच्चे लाइब्रेरी से पुस्तकें घर ले जा के भी पढ़ने लगे।
अब विद्यालय में पिछले 2 सालों से Room to read द्वारा भी लाइब्रेरी को बहुत सी पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही है।

5. 👉 प्रार्थना सभा आकर्षक बनाये जाने हेतु बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी तथा संस्कृत में प्राथनाएं सिखाई, समूह गान, राष्ट्रगान, प्रतिज्ञा शुद्ध उच्चारण के साथ बोलते व गाते है, नियमित सामान्य ज्ञान के प्रश्न, कहानी, कविता , प्रेरक प्रसंग आदि बच्चो द्वारा सुनाया जाता है।

#विद्यालय_की_प्रेरक_शिक्षण_गतिविधियां:-
1. 👉 प्रथम वादन में योगासन, conversation, moral stories आदि पर विशेष जोर दिया जाता है, जिससे प्रत्येक बच्चे में बोलने, अपनी बात रखने में कोई झिझक नहीं होती। विद्यालय आनन्दालय लगने लगता है। लास्ट वादन में क्राफ्ट वर्क, आर्ट या कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्यतः दी जाती है, जिससे अगले दिन भी बच्चे बड़ी उत्साह और खुशी से स्कूल आते हैं और कुछ नया करना चाहते हैं।
2. 👉 खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों की अधिक से अधिक सहभागिता रहती है।




3. 👉 15 अगस्त और 26 जनवरी पर बहुत उम्दा प्रोग्राम पुलिस लाइन में भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।
4. 👉 अन्य अवसरों जैसे नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती, गांधी जयंती, उत्तरायणी पर्व आदि पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु बच्चों को विभिन्न जगहों पर प्रतिभाग कराया जाता है।

5. 👉 स्मार्ट क्लास व ICT प्रयोग द्वारा शिक्षण कार्य किया जाता है।
6. 👉 slow learners के लिए छुट्टी में एक्स्ट्रा क्लास का संचालन भी किया जाता है।
7. 👉 मिशन आगाज़ (मलिन बस्ती में रहने वाले कूड़ा बीनने व भीख मांगने वाले बच्चे) के तहत बच्चों को चिह्नित कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाता है। अभी तक ऐसे 65 बच्चों का नामांकन कर चुकी हूँ, अब कुछ बच्चे 6, 7, 8 में भी पहुँच गए है, कुछ कक्षा-3 में नामांकित है। अभी भी 16 ऐसे बच्चों को ढूढ़ लिया है तथा उन्हें भी अतिरिक्त समय देकर शिक्षित कर रही हूँ। उनके अभिभावकों से कई बार बात कर रही हूँ। शीघ्र ही उनको भी नामांकित किया जाएगा, उनको विद्यालय आने जाने के लिए टेम्पू की व्यवस्था भी की गई है।
8. 👉 गत वर्षों से बच्चों के लिए विद्यालय में निःशुल्क समर कैम्प लगाती हूँ, टेम्पू की व्यवस्था भी रहती है तथा सामाजिक सहयोग से विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन करती हूँ।
9. 👉 प्रत्येक माह बाल अखबार / दीवार पत्रिका का निर्माण किया जाता है।
10. 👉 विभिन्न अवसरों पर जन जागरूकता रैली निकाली जाती है।
11. 👉 TLM निर्माण, कबाड़ से जुगाड़ तथा विभिन्न नवाचारी प्रयोग किया जाता है।








12. 👉 बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति बहुत ध्यान दिया जाता है, स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है, कई बार उन्हें स्वच्छता किट भी इनाम स्वरूप दिया जाता है।
13. 👉 विद्यालय में हर त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

#विद्यालय_और_बच्चों की उपलब्धियां:-
1. 👉 मेरी पढ़ाई हुई दो बच्चियाँ सलोनी, पायल जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में अध्ययन कर रही है।
2. 👉 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हर साल मेरे बच्चों का चयन होता है और ये राज्य स्तर पर लोक नृत्य व अंत्याक्षरी में कोई न कोई स्थान प्राप्त करते है। दिसम्बर 2018 में बच्चो ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
3. 👉 सपनों की उड़ान कार्यक्रम में हर वर्ष लोकनृत्य, चित्रकला, सुलेख, TLM आदि में भी जिले स्तर पर प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान पाते है।
4. 👉 विभिन्न जगहों पर स्वच्छता नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम करने पर बच्चों को कई बार कैश या मैडल आदि इनाम स्वरूप मिले हैं। सभी बच्चे साफ सुथरे बनकर आते हैं।
5. 👉 बच्चों के उत्कृट कार्य के लिए BHEL के GM द्वारा भी ट्रैक सूट तथा stationary आदि इनाम स्वरूप दिया गया।




6. 👉 मिशन आगाज़ के बच्चे हर गतिविधि में प्रतिभाग करते है तथा बहुत अच्छी प्रस्तुति देते हैं।

#शिक्षक_और_विद्यालय_परिवार_की_उपलब्धियां:-
1. 👉 सर्दियों में बच्चों को हर वर्ष स्वेटर, जूते मोजे सामाजिक सहयोग से उपलब्ध कराए जाते हैं।
2. 👉 पिछले 4 सालों से बच्चों को स्कूल बैग्स, कॉपिया आदि भी उपलब्ध कराई जा रही है।
3. 👉 सामाजिक सहयोग से विद्यालय में वाटर कूलर, कंप्यूटर, LED tv उपलब्ध कराया गया है।
4. 👉 वृक्षारोपण कर संरक्षण भी किया जाता है।
5. 👉 मिशन आगाज़ के कारण विद्यालय की छात्र संख्या में भी वृद्धि हुई है।

6. 👉 मेरे कार्यो को देखते हुए अगस्त 2016 में DM sir द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया, 5 सितम्बर 2016 को माननीय राज्यपाल द्वारा *#टीचर्स_गवर्नर_अवार्ड* से सम्मानित किया गया।
10 मई 2018 को *#उत्तराखंड_बाल_संरक्षण* आयोग द्वारा सम्मानित किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी कई बार सम्मानित किया गया है, दिसम्बर 2018 में हिन्दुस्तान (पेपर) द्वारा *#हिदुस्तान_सेवा_सम्मान* दिया गया।

#मिशन_शिक्षण_संवाद_परिवार हम सभी शिक्षकों का तथा बच्चों के लिए बहुत ही नेक काम कर रही है, मैं पूरी टीम को हमेशा नमन करती हूँ। आप लोग ऐसे ही अपने कार्यो को निःस्वार्थ भाव से करते रहिये।एक दिन ऐसा आएगा कि देश में मिशन शिक्षण संवाद की अलग ही पहचान होगी।।

*#शिक्षक_समाज_के_लिए_सुझाव*
हमारे हाथों में देश की धरोहर है उसे सच्चे दिल से, ईमानदारी से, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त समय दे कर भी संवारा जा सकता है। सभी में कुछ न कुछ प्रतिभाएं होती है, हम ही उनको उभार सकते है🙏🏻

*📝 प्रेरणा, सहयोग व संकलन के लिये÷ मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से उत्तराखण्ड के राज्य संयोजक लक्ष्मण सिंह मेहता जी का आभार व धन्यवाद।*

नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बंधित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
27-07-2019

Comments

Total Pageviews