महिला सशक्तीकरण विशेषांक-126,संगीता रानी ,रामपुर

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-126*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2377336245877292&id=1598220847122173

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 09जुलाई 2019)

नाम:-श्रीमती संगीता रानी
पद:-प्र०प्रधानाध्यापक
विद्यालय:-पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कमरलका,सर्राफा बाज़ार, नगर क्षेत्र, रामपुर (उ०प्र०)

*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
1970 से पूर्व नवाबो द्वारा बनाई गयी बहुत पुरानी बिल्डिंग में हमारा विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमर लका, ब्लाक नगर क्षेत्र रामपुर शहर के बीचोबीच सर्राफा मार्केट रामपुर में स्थित है| यह रामपुर के ब्लाक नगर का एक अग्रणी विद्यालय है |

एक सरकारी स्कूल की शिक्षका का कार्यकाल चुनौतियों से भरा होता है क्योंकि हम वन मैन आर्मी होते हैं स्कूल के चपरासी से लेकर प्रधानाचार्य तक का सारा कार्य एकमात्र शिक्षका को ही करना होता है |

समाज के सबसे दुर्बल आय वर्ग के, स्कूल ना जाने वाले बच्चे, बाल मजदूर, जाब वर्कर, कारचोब कार्य करने वाले बालक, बीडी बनाने वाले, जिनके घरों में सभी अनपढ़ होते हैं, पढ़ाई लिखाई का कोई माहौल उनके घरों में नहीं होता, ऐसे बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी हमें मिली है | हम उन बालको को सिखाने का प्रयास करते हैं, जिनमें सीखने की कोई इच्छा नहीं होती, उनका एकमात्र उद्द्देश्य सरकारी योजनाओं के तहत, किताबे, ड्रेस, जूते मौजे, स्कूल बैग, वजीफा व् दोपहर का भोजन लेना होता है |

सन 1999 में मेरी नियुक्ति विज्ञान/गणित शिक्षिका के रूप में UPS कमरलका में हुई थी तथा 5 वर्ष पहले 2015 मुझे UPS कमरलका, विद्यालय का चार्ज मिला तब में स्कूल में एकमात्र शिक्षिका थी और विद्यालय में तब 44 छात्राएं पढती थी| 

मैंने विद्यालय का वातावरण साफ सुथरा बनाया, विद्यालय में वाटर फिल्टर लगवाया, विज्ञान प्रयोगशाला बनवाई, पुस्तकालय बनवाया, बुक बैंक बनवाया| विद्यालय के कायाकल्प के लिए मै जी जान से जुट गयी और बहुत मेहनत कर छात्र संख्या 44 से 75 तक पहुंचाई| गत वर्ष 2018-2019 की छात्र संख्या 75 थी, इस वर्ष 19-20 में सत्र से प्रारम्भ में ही माह अप्रेल तक विद्यालय में 68 नामांकन हो चुके हैं| और लगातार प्रयासों से नामांकन गत वर्ष से अधिक करने की कोशिश जारी है|

छात्राओं की लगातार 80% से अधिक उपस्थिति के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रमाण पत्र देकर मुझे 14 अगस्त 2018 को सम्मानित किया गया था तथा एक बालिका पूरे नगर में प्रथम तथा जिले में 25 बच्चियों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में, चुनी गई और इस कार्य के लिए भी मुझे जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुनः प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | सत्र 2016-17 से विद्यालय में आई कार्ड की व्‍यवस्था स्वयं के सहयोग से करवाई जा रही है। छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ, पेड़ पौधों की देखभाल करना, गुठलियों व कलम से पेड़ पोधे उगाना भी सिखाना, इस प्रकार अब हमारे विद्यालय का वातावरण बहुत अच्छा हो गया है|

दिनांक 01.01.2019 को मुझे प्राथमिक विद्यालय, कूंचा देवी दास, सर्राफा बाज़ार, नगर क्षेत्र, रामपुर का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है, गत वर्ष विद्यालय की छात्र संख्या 37 थी, नए शिक्षा सत्र 2019-2020 में मेरे अथक प्रयासो से अभी तक छात्र संख्या 56 पहुँच गयी है, जो गत वर्ष की तुलना में 40% अधिक है, आपको यह जानकर बेहद हर्ष होगा कि बिद्यालय में कई नामांकन प्राइवेट स्कूल में पड़ने वाले विधार्थियों के भी है|
उपलब्धियाँ:-
1. 5 सितम्बर 2007 को शिक्षक दिवस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा श्रेष्ठ शिक्षिका से सम्मानित किया गया |
2. सत्र 2007 – 08 के मुरादाबाद मण्डल के मण्डल  स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में ए ० डी० बेसिक मुरादाबाद द्वारा सम्मानित किया गया |
3. 5 सितम्बर 2009 को शिक्षक दिवस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा श्रेष्ठ शिक्षिका से सम्मानित किया गया |
4. 5 सितम्बर 2017 को शिक्षक दिवस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सर्वदानन्द द्वारा श्रेष्ठ शिक्षिका से सम्मानित किया गया |
5. 14 अगस्त 2018 को जिलाधिकारी श्री महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा विद्यालय में 80% से अधिक छात्रों की उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया |
6. Implant 40 tree (400% of school target 10 tree by DM Rampur) with the help of student and help to achieve the target of 9lack of district Rampur and 9 crore of Uttar Pradesh (salfi with green tree abhiyaan) on independence day 15th August 2018, and selected for the GREEN REVOLUTION AWARD from PRYAVARAN FOUNDATION (NGO), DELHI.
7. District 25 Best Teacher Award by the hands of District Magistrate, Rampur for best guidance on GK of school students
8. 14 अगस्त 2018 को लायंस क्लब ग्रेटर , रामपुर द्वारा श्रेष्ठ शिक्षिका से सम्मानित किया गया |

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews