महिला सशक्तीकरण विशेषांक-128,शीतल सैनी हापुड़

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-128*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2378659722411611&id=1598220847122173

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 11जुलाई 2019)
नाम- शीतल सैनी
पद-सहायक अध्यापक
विद्यालय- प्रा०वि०धनोरा
विकास क्षेत्र व जनपद- हापुड़।

*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉🌸🌸🌸🌸🌸🌸
"ये मत कहो खुदा से ,मेरी मुश्किलें बड़ी हैं।
इन मुश्किलों से कह दो,मेरा खुदा बड़ा है।"
ये पंक्तियां मुझे हमेशा बेसिक शिक्षा के नकारात्मक पहलुओं को छोड़कर, सकारात्मक कार्य करने के लिये प्रेरित करती हैं।जिसके लिए में 2009 से प्रयासरत हुँ।
"में विश्वास रखती हूं की जब आप सच्ची निष्ठा, लगन, ईमानदारी और आत्मविश्वास से निरंतर प्रयास करते हैं, तो ईश्वर भी आपकी सहायता करते हैं।"
वर्तमान विद्यालय में न्युक्ति-12/9/13.
विद्यालय में शिक्षा को रुचिपूर्ण बनाने के लिए मेरे द्वारा कई नवाचार किये गए,जैसे-
🌈प्रेरणादायी प्रार्थना सभा।
🌈शून्य निवेश के अंर्तगत शिक्षण अधिगम सामग्री द्वारा शिक्षा।
🌈खेल खेल में शिक्षा-किताबों से दूर भागने वाले बच्चों के लिए यह नवाचार उपयोगी सिद्ध हुआ।विद्यालय में छात्रों के ठहराव में वृद्धि हुई।
🌈आर्ट एंड क्राफ्ट के माध्यम से शिक्षा-जिसके लिए आवश्यक सामग्री भी मेरे द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
🌈स्वयं के खर्च से विद्यालय की हरा-भरा बनाने का प्रयास।
🌈सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों को स्वयं के खर्च से परिधान की व्यवस्था।
🌈नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों को उपयोगी किताबों की व्यवस्था।
🌈विशेष दिन जैसे मेरे ओर परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर विद्यालय के सभी बच्चों को उपहार वितरण।
🌈समय-समय पर जैसे - नई कक्षा में प्रवेश पर,बालदिवस पर, विभिन्न प्रतियोगिताओं में  प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अपने खर्च से प्रोत्साहन उपहार देना।
🌈जरूरत मंद छात्रों को मेरे द्वारा कापियां व स्टेशनरी की व्यवस्था।🌈ICT शिक्षा में स्वयं के मोबाइल द्वारा आधुनिक शिक्षा देने का प्रयास।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸
  व्यक्तिगत उपलब्धियां
🌈वर्ष 2018-19 में जिले का उत्कर्ष शिक्षक सम्मान प्राप्त।
🌈जिलाधिकारी महोदय, सिधार्थनगर के द्वारा कपिलवस्तु महोत्सव में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान प्राप्त।
🌈मिशन शिक्षा कायाकल्प योजना के ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम में बी0 आर0 पी0 के रूप मर महत्वपूर्ण कार्यों हेतु पुरुस्कार प्राप्त।
🌈AIPTF द्वारा नवाचारी शिक्षक के रूप में सम्मान प्राप्त।
🌈मीना मंच के अंतर्गत जेंडर इक्विटी आधारित थियेटर व पपेट कार्यशाला के लिये जिला सन्दर्भदाता के रूप में चयन।
🌈SCERT द्वारा आयोजित लर्निंग आउटकम प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में चयन।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸
मिशन शिक्षण संवाद द्वारा किये गए कार्यों में सहयोग-
🌈"Books for rural area children " के अंतर्गत पुस्तकों को दान करने व वितरण में सहयोग।
🌈कुष्ठाश्रम व वर्द्धाश्रम में कम्बल वितरण कार्य मे सहयोग।
🌈 पर्यावरण संरक्षण के प्रोग्राम RED TAPE MOVEMENT में सक्रिय भागिता।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews