महिला सशक्तीकरण विशेषांक 133,ममता त्रिपाठी, प्रतापगढ़

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-133*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2383096678634582&id=1598220847122173

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

(दिनाँक- 17 जुलाई 2019)

नाम -ममता त्रिपाठी
पद-सहायक अध्यापक, विज्ञान
विद्यालय- पू.मा. वि. लौवार,
वि. क्षे.बाबाबेलखरनाथ धाम, प्रतापगढ़
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉प्रथम नियुक्ति २०१५
# विज्ञान विषय को नित नए प्रयोगों के माध्यम से समझाती हैं।
# साथ में गृह शिल्प में बच्चियों को व्यंजन, कढ़ाई, बुनाई, टीकाकरण कार्यक्रम, आदि को भी करवाती हैं।
# विज्ञान में ict का प्रयोग भी तब से विद्यालय में करती हैं। जिसके कारण विषय रुचिकर एवम् स्मरणीय बन गया है।
# साथ में शिक्षिका बीच बीच में विभिन्न शोध पत्रिकाओं में भी अपनी विज्ञान और तकनीकी संबंधित शोध भी प्रकाशन हेतू भेजती हैं जिसमें उनका चयन NCERT के राष्ट्रीय सम्मेल में भी हुआ।
# अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में शिक्षिका ने विभिन्न आयोजन लिए जिसमें समस्त महिला अभिभावक, समिति सदस्य, समस्त जनप्रतिनिधि एवम् NPRC उपस्थित होकर बच्चियों को पुरस्कृत किया।
# बच्चों को राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस के माध्यम से नए नए प्रयोग करवाती हैं।
# मीना मंच के माध्यम से अंधविश्वास को दूर करने के लिए सफल कार्य किया ।
# जिसके अन्तर्गत कुछ बच्चियों को शिक्षिका ने स्वयं के खर्च पर इलाज भी करवाया जिसे पहले घर के सदस्य भूत बाधा कहकर टाल देते थे, इसी प्रकार अन्य बच्चों का भी चिकित्सक को दिखाकर स्वास्थ्य लाभ दिलाया।
साथ में शिक्षिका योगाभ्यास भी करवाती है।
# इन सब गतिविधियों के कारण बच्चों के नामांकन में वृद्धि भी हुई है।

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews