वृक्ष
वृक्ष धरा का गहना यारों,
करता सब पे उपकार
शमी नीम पीपल वट,
पूजते देखो सब नर- नार ।
हरे वृक्ष से चलती साँसें,
छाया दे फलदार ,
सूखे दरख्त है लाखों के,
समझो ना बेकार ।
डाली,टहनी,पात-पात में,
मिले औषधि अम्बार ,
असाध्य रोग भी भागे,
तो लौटे न इक बार ।
पुष्पित होते बचपन देख,
तरूवर हुए निहाल ,
महक उठी है मधुवन सारी,
खिल उठी हर डाल ।
हर दम देता छांव पथिक को,
दूर करे थकान,
धन्य होते हैं शरीर जब,
मरते को मिले मुस्कान ।
रचयिता
वन्दना यादव " गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक ,
डोभी , जौनपुर।
करता सब पे उपकार
शमी नीम पीपल वट,
पूजते देखो सब नर- नार ।
हरे वृक्ष से चलती साँसें,
छाया दे फलदार ,
सूखे दरख्त है लाखों के,
समझो ना बेकार ।
डाली,टहनी,पात-पात में,
मिले औषधि अम्बार ,
असाध्य रोग भी भागे,
तो लौटे न इक बार ।
पुष्पित होते बचपन देख,
तरूवर हुए निहाल ,
महक उठी है मधुवन सारी,
खिल उठी हर डाल ।
हर दम देता छांव पथिक को,
दूर करे थकान,
धन्य होते हैं शरीर जब,
मरते को मिले मुस्कान ।
रचयिता
वन्दना यादव " गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक ,
डोभी , जौनपुर।
Comments
Post a Comment