विश्व पृथ्वी दिवस
🌴🌴"विश्व पृथ्वी 🌏 दिवस" पर विशेष🌴🌴
🏵️स्वच्छ धरा का प्रण लेकर हम,
नित नए आयाम बनाए,
वृक्ष लगाकर वसुंधरा पर,
जीवन के प्रति आस जगायें ।।🏵️
🌹कितना दुर्लभ हो गया है जीना,
जल भी मुश्किल हुआ है पीना,
निर्मल जल की धारा बनकर,
प्यासों की हम प्यास बुझाएं ।।🌹
🌸त्राहि-त्राहि खग बोल रहे,
पीड़ा वर्षों से झेल रहे,
नूतन बीज धरा में बोकर,
पखेरुओं का वास बनाएं ।।🌸
🌷धन लोलुप पुत्रों की धरती,
सह रही वेदना अपनों की,
आओ हाथ से हाथ जोड़कर,
धरणी को हरा भरा बनाएं ।।🌷
🌿संकल्प आओ मिलकर ले लें,
प्राणिमात्र से प्रेम कर लें,
पर्यावरण का क्षय रोककर,
कष्ट समस्त धरा के हर लें।।🌿
By-----
Pooja Sachan
English Medium School
PS Maseni
Barhpur
Farrukhabad
मिशन शिक्षण संवाद के फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-
🏵️स्वच्छ धरा का प्रण लेकर हम,
नित नए आयाम बनाए,
वृक्ष लगाकर वसुंधरा पर,
जीवन के प्रति आस जगायें ।।🏵️
🌹कितना दुर्लभ हो गया है जीना,
जल भी मुश्किल हुआ है पीना,
निर्मल जल की धारा बनकर,
प्यासों की हम प्यास बुझाएं ।।🌹
🌸त्राहि-त्राहि खग बोल रहे,
पीड़ा वर्षों से झेल रहे,
नूतन बीज धरा में बोकर,
पखेरुओं का वास बनाएं ।।🌸
🌷धन लोलुप पुत्रों की धरती,
सह रही वेदना अपनों की,
आओ हाथ से हाथ जोड़कर,
धरणी को हरा भरा बनाएं ।।🌷
🌿संकल्प आओ मिलकर ले लें,
प्राणिमात्र से प्रेम कर लें,
पर्यावरण का क्षय रोककर,
कष्ट समस्त धरा के हर लें।।🌿
By-----
Pooja Sachan
English Medium School
PS Maseni
Barhpur
Farrukhabad
मिशन शिक्षण संवाद के फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-
1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
4- ट्विटर
@ https://twitter.com/shikshansamvad
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
Comments
Post a Comment