स्कूल चलो अभियान

सर्व शिक्षा अभियान को है सफल बनाती बेसिक शिक्षा
जाति, धर्म व लिंग भेद मिटा समता लाती बेसिक शिक्षा
दिव्यांग बाल को आदर सहित पढ़ाती है बेसिक शिक्षा
स्कूल चलो अभियान चला सबको जगाती बेसिक शिक्षा।

पुस्तक, पोशाक व मध्याह्न भोजन देती यह बेसिक शिक्षा
देती दूध व फल छात्रों को नि:शुल्क पढ़ाती बेसिक शिक्षा
खेलकूद, संगीत कला व कम्प्यूटर सिखाती बेसिक शिक्षा
स्कूल चलो अभियान चला सबको जगाती बेसिक शिक्षा।

गाँव-गाँव स्कूल बना राष्ट्र सृजन को तत्पर बेसिक शिक्षा
शिक्षित और प्रशिक्षित शिक्षक देती है यह बेसिक शिक्षा
भौतिक परिवेश मनोहर, जीवन कौशल देती बेसिक शिक्षा
स्कूल चलो अभियान चला सबको जगाती बेसिक शिक्षा।

बाल संसद और मीना मंच सजाती है यह बेसिक शिक्षा
सांस्कृतिक-राष्ट्रीय कार्यक्रमों को संबल देती बेसिक शिक्षा
स्वास्थ्य-स्वच्छता का पाठ सिखाती है यह बेसिक शिक्षा
स्कूल चलो अभियान चला सबको जगाती बेसिक शिक्षा।

हर बच्चा अनमोल रतन समझती है यह बेसिक शिक्षा
जगत में बेहतर 'वीनू' है यू. पी. की अब बेसिक शिक्षा
विद्यालय प्रबंध समितियां बनाती बेहतर बेसिक शिक्षा
स्कूल चलो अभियान चला सबको जगाती बेसिक शिक्षा।

मिशन शिक्षण संवाद भी संवर्धित करता बेसिक शिक्षा
क्रांति है आई देर न भाई रोशन होती यह बेसिक शिक्षा
एक अप्रैल से सत्रारंभ कराती है अनुपम बेसिक शिक्षा
स्कूल चलो अभियान चला सबको जगाती बेसिक शिक्षा।

रचयिता
विनोद कुमार मिश्र, 
पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया दमुआन, 
विकास खण्ड-छानबे, 
जनपद-मीरजापुर।

Comments

Total Pageviews