चलो सरकारी स्कूल
चलो पापा चलो स्कूल
चलो मम्मी चलो स्कूल
आ गया अप्रैल महीना
खुल गए सरकारी स्कूल ।।
हमारी मंजिल है स्कूल
जहाँ खिलते नन्हें फूल ।
दखिला कराने हमारा
चलो सरकारी स्कूल ।।
मिलती आनंदमय शिक्षा
मिलता भोजन और दूध ।
मिलती गणवेश, छात्रवृत्ति
पाठय पुस्तक नि:शुल्क ।।
सीबीएसई पैटर्न से हो रही
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ।
गतिविधि आधारित, खेल
खेल में शिक्षा हमको भाई ।।
चलो पापा चलो स्कूल
चलो मम्मी चलो स्कूल ।
चलो जल्दी करो न देर
हम जाएँगे सरकारी स्कूल ।।
ये गाँव - शहर है हमारा
सरकारी स्कूल है हमारा ।
हम सबकी ये जिम्मेदारी
बच्चों को इनमें ही पढ़ाना ।।
चलो पापा चलो स्कूल
चलो मम्मी चलो स्कूल ।
करा दो हमारा दाखिला
खुल गए सरकारी स्कूल ।।
रचयिता
गोपाल कौशल
नागदा जिला धार मध्यप्रदेश
99814-67300
रोज एक - नई कविता
Email ID : gopalkaushal917@gmail.com
©स्वरचित ® 30-03-2018
चलो मम्मी चलो स्कूल
आ गया अप्रैल महीना
खुल गए सरकारी स्कूल ।।
हमारी मंजिल है स्कूल
जहाँ खिलते नन्हें फूल ।
दखिला कराने हमारा
चलो सरकारी स्कूल ।।
मिलती आनंदमय शिक्षा
मिलता भोजन और दूध ।
मिलती गणवेश, छात्रवृत्ति
पाठय पुस्तक नि:शुल्क ।।
सीबीएसई पैटर्न से हो रही
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ।
गतिविधि आधारित, खेल
खेल में शिक्षा हमको भाई ।।
चलो पापा चलो स्कूल
चलो मम्मी चलो स्कूल ।
चलो जल्दी करो न देर
हम जाएँगे सरकारी स्कूल ।।
ये गाँव - शहर है हमारा
सरकारी स्कूल है हमारा ।
हम सबकी ये जिम्मेदारी
बच्चों को इनमें ही पढ़ाना ।।
चलो पापा चलो स्कूल
चलो मम्मी चलो स्कूल ।
करा दो हमारा दाखिला
खुल गए सरकारी स्कूल ।।
रचयिता
गोपाल कौशल
नागदा जिला धार मध्यप्रदेश
99814-67300
रोज एक - नई कविता
Email ID : gopalkaushal917@gmail.com
©स्वरचित ® 30-03-2018
Comments
Post a Comment