चलो चलें सरकारी स्कूल

चलो चलें सरकारी स्कूल...
चलो चलें सरकारी स्कूल...

शिक्षा भी जहाँ मुफ्त मिलेगी
फीस भी नहीं देनी पड़ेगी
ताजे फल खायेंगें खूब''
चलो चलें सरकारी स्कूल |

ड्रेस भी जहाँ मुफ्त मिलेगी
जर्सी (स्वेटर) भी नहीं लेनी पड़ेगी
जूते-मोजों में सजेगें खूब
चलो चलें सरकारी स्कूल |

किताबें भी जहाँ मुफ्त मिलेगी
बैग भी नहीं लेना पड़ेगा
गरमागरम भोजन भी मिलेगा
दूध पियेंगें छककर खूब
चलो चलें सरकारी स्कूल |

दीदी (टीचर) भी जहाँ प्यार करेंगी
रोज नई-नई चीजें देंगीं
खेल-खेल में पढेगें खूब
चलो चलें सरकारी स्कूल
खेल- खेल में सीखेंगें खूब
चलो चलें सरकारी स्कूल....
   🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
  पढ़ेगा इंडिया.... बढ़ेगा इंडिया
    🇮🇳🇮🇳 वन्दे मातरम् 🇮🇳🇮🇳

रचयिता
श्वेता मिश्र,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय किशोरपुर,
विकास क्षेत्र-अमाँपुर,
जनपद- कासगंज।

Comments

Total Pageviews