शिक्षक हैं हम
आओ बच्चों तुम्हें पढ़ाए
हम पढ़ाई ज्ञान की
शिक्षा ले लो तब बढ़ेगा
हम सबका मान जी
हम सबका मान जी
शिक्षक हैं हम,शिक्षक हैं हम
शिक्षक हैं हम,शिक्षक हैं हम
शिक्षा के बिन होता है चारों तरफ अज्ञान ही
इस शिक्षा से मिलता है हम सबको मान जी....2
शिक्षक हैं हम, शिक्षक हैं हम
शिक्षक हैं हम, शिक्षक हैं हम
हम पढ़ेगें तुम पढ़ोगे,
हम सबको पढ़ना है
हम सबको पढ़ना है
शिक्षा है अनमोल रतन,
शिक्षा ही सबका गहना है...2
शिक्षा ही सबका गहना है...2
सब पढ़ेगें सब बढ़ेंगे आगे बढ़ते रहना है
शिक्षक हैं हम, शिक्षक हैं हम...2
गाँव-गाँव के घर-घर से
सबको बाहर लाना है
सबको बाहर लाना है
साथ में सबको लेकर,
हमको विद्यालय जाना है....2
हमको विद्यालय जाना है....2
तभी हमारा देश बढ़ेगा,
तभी हमारा मान जी
तभी हमारा मान जी
शिक्षक हैं हम, शिक्षक हैं हम...2
समझ समझ की बात है अपनी
समझ के सबको रहना है
तब अंधियारा दूर मिटेगा,
ज्ञान प्रकाश जलाना है
तभी हमारे देश के बच्चे,
पाएँगे सम्मान जी
पाएँगे सम्मान जी
शिक्षक हैं हम, शिक्षक हैं हम...2
आओ बच्चों तुम्हें सिखाए,
हम पढ़ाई ज्ञान की
हम पढ़ाई ज्ञान की
शिक्षा ले लो तब बढ़ेगा
हम सबका मान जी
हम सबका मान जी
शिक्षक हैं हम,
शिक्षक हैं हम...2
शिक्षक हैं हम...2
रचयिता
Comments
Post a Comment