२१६~ हेमराज सिंह प्राथमिक विद्यालय रगौली भाग-2, चित्रकूट

💎🏅अनमोल रत्न🏅💎

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्न शिक्षक साथी भाई हेमराज सिंह जी चित्रकूट से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच के समर्पण से यह प्रमाणित कर दिया है कि "कर्म ही पूजा है" जब हमारा कर्म हमारी पूजा हो जाता है तो निश्चित ही हमारी कर्मभूमि देवालय बन जाती है। फिर भला दुनियाँ में ऐसा कौन साधक होगा जो अपने देवालय को सबसे सुन्दर और देव को सर्वोच्च नहीं देखना चाहेगा। आज हम सबकी कर्मभूमि विद्यालय देवालय और उसके बच्चे बालरूप देव ही हैं। जिनके प्रति एक बार समर्पित होकर तो देखें। आप को वह सब मिलेगा जो एक शिक्षक के रूप में कल्पना हो सकती है। आज जिन्हें शिक्षण कार्य अव्यवस्था और अपमान का प्रतीक लगने लगा है उन्हें भी समर्पित होने के बाद यही कार्य सम्मान, सहयोग और प्रतिष्ठा का लगने लगता है।

यही कारण है कि कल तक जो लोग आपकी ताने मारते थे वह भी आज सहयोगी बन गयी हैं और विद्यालय के विकास में सहयोग कर रहे हैं। जो हम सब के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2054608801483373&id=1598220847122173

आदरणीय सर सादर नमन...
मैं अपने विद्यालय के विकास हेतु जब से (2010) आया तब से निरन्तर बेहतर शैक्षिक परिवेश बनाने के लिए अग्रसर हूँ ,, शुरू में हर चीज़ यहाँ बहुत ही अस्त-व्यस्त थी लेकिन मैंने अपने सहयोगियों की मदद से बहुत कुछ नियमित एवं अनुशासित किया, पहले तो लोग ताने कसते थे लेकिन आज सामुदायिक सहयोग भरपूर मिल रहा है। विद्यालय की साज-सज्जा, समय पालन, को हमने प्राथमिकता दिया इससे बच्चों में उत्साह और विद्यालय के प्रति लगाव बढा, मैं हेमराज सिंह प्र०अ० अपने स्टॉफ के साथ सप्ताहांत में बैठक करता हूँ और अगले हफ्ते की कार्य योजना पर चर्चा करता हूँ। इससे विद्यालय की जरूरतों की पूर्ति, उपलब्धि आदि की जानकारी होती रहती है। विद्यालय गतिविधियां सुचारु रूप से चलती है, स्टाफ मात्र तीन का है, पर MLL की पूर्ति के लिए सतत प्रयासरत रहता है... हमारा प्रयास है कि अगले सत्र से लाउडस्पीकर व प्रोजेक्टर की भी व्यवस्था हो जाए.. ।
हेमराज सिंह
प्र. अ
प्रा वि रगौली
जनपद चित्रकूट
9161352532



























👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानते हों और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे बढ़ें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--

👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।

👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।

उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०

निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत करा कर सहयोग करें।

धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों🙏🙏🙏
विमल कुमार
कानपुर देहात
13/03/2018

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग:-
@ http://shikshansamvad.blogspot.in
4- ट्विटर:-
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब:-
@ https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
6- वेबसाइट:-
@ http://missionshikshansamvad.com

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews