२२४~ खुर्शीद अहमद (स०अ०विज्ञान) पू०मा०वि० मथुराछापर क्षेत्र-तरकुलवा, देवरिया
💎🏅अनमोल रत्न🏅💎
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद-देवरिया से बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्न शिक्षक भाई खुर्शीद अहमद जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच, शिक्षण के प्रति लगन और कढ़ी मेहनत से उन तमाम बातों को झूठा साबित कर दिखाया। जिसे लोग समूह के नाम पर आम धारणा बनाकर उसकी सिर्फ बुराईयों का प्रस्तुतिकरण किया करते है। आपने यह भी प्रमाणित कर दिखाया कि अनमोल रत्न चाहे धूल में पड़ा हो अथवा किसी के सिंहासन पर जड़ा हो लेकिन वह दोनों स्थितियों में अपने चमकने के आकर्षित करने वाले गुण को नहीं छोड़ते हैं।
आइये एक बार जरूर पड़े आपके विविधता से भरे विविध रूपों को:
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2063172207293699&id=1598220847122173
मैं खुर्शीद अहमद (स०अ०विज्ञान)
पू०मा०वि० मथुराछापर
क्षेत्र-तरकुलवा, देवरिया
विद्यालय में नियुक्ति वर्ष-2015
विभाग में-2006-2010 तक शिक्षा मित्र के रूप में 2013-2015 तक सहायक अध्यापक के रूप में
प्रथम नियुक्ति 2015 से अब तक गणित /विज्ञान की सीधी भर्ती में कार्यरत हूँ।
👉शिक्षा मित्र के रूप में कार्यानुभव (2006-2010 तक)👈
👉a- विद्यालय -प्राथमिक विद्यालय धनौती रजडीहा, जनपद देवरिया।
👉b-पूरे विद्यालय में बच्चों की संख्या 45 थी। मेरे आने के बाद मात्र डेढ़ वर्षों में यह संख्या 120 हुई।
👉c-2006-2010 तक आदर्श शिक्षा मित्र के रूप में पुरस्कृत हुआ। काफी मेहनत करता था। "यह सोचकर ईश्वर छोटी चीज देकर, मेरा इम्तिहान ले रहा है, इसको सही से नहीं किया तो मुझे बड़ी मुकाम नहीं मिलेगी।"
हुआ भी ऐसा -"पूरे ब्लॉक से बी०टी०सी० -2010 में सिर्फ मेरा चयन हुआ।"
2010-2012 तक बी टी सी कोर्स
👉3-सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय के रूप में-👈
📌-प्रथम नियुक्ति तिथि-2013
📌-विद्यालय -प्राथमिक विद्यालय कौलाचक-2 ,देवरिया
📌-छात्र संख्या-55
📌-मात्र 1 वर्ष में मेरे प्रयास से यह संख्या 100 तक हो गई।
📌-दो वर्षों में आदर्श प्राथमिक विद्यालय के रूप में चयन हुआ।
👉4-सहायक अध्यापक (विज्ञान) पू मा वि के रूप में-👈
2015 में 29334 की सीधी भर्ती में सहायक अध्यापक के पद को छोड़ना पड़ा और मेरी नियुक्ति सहायक अध्यापक विज्ञान के रूप में पू०मा०वि० मथुराछापर क्षेत्र -तरकुलवा में हुई।
📌 छात्र संख्या:-26 (नामांकित ) वर्ष 2015-16 में
📌विद्यालय नदी के पास स्थित है, अतः सिर्फ उसी गांव के बच्चे ही विद्यालय आ सकते हैं। सन्तोषजनक तो नही फिर भी संख्या 55 तक पहुंची है।
📌 2016 में मेरे विद्यालय के बच्चे को मण्डल स्तर पर फुटबॉल विजेता रहे।
📌सत्र 2017-18 में लखनऊ में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता बालिकाओं ने जीती है।
मुझे 4 माह के लिये अर्थात नवम्बर 2017 से मार्च 2018 तक बगल के प्राथमिक विद्यालय में भेजा गया है। यह विद्यालय बच्चों के लिये रोता था। नामांकन (68) के सापेक्ष 20 बच्चे आते थे। लेकिन मेरे द्वारा अथक प्रयास से लगभग 2 माह से उपस्थिति 100% रह रही है। इसके प्रयास निम्नवत हैं-
📌 अपने पास से सभी बच्चों को जूता मोजा कैप दिया।
📌 अभिभावक सम्मान समारोह
📌उत्कृष्ट कार्य करने के लिये बच्चों को पुरस्कृत करना आदि।
परिणाम यह हुआ *गांव वाले जिलाधिकारी महोदय के पास प्रार्थना पत्र दिए हैं कि इनको यहां से न हटाया जाय*
"26 जनवरी को मुझे समस्त ग्रामवासियों ने सम्मानित किया।"
ब्लॉक् स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में यह बच्चे पहली बार प्रतिभाग किये । न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
📌 वर्तमान व्यक्तिगत उपलब्धियां:
पाठ योजना में राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त हुआ।
मेरे द्वारा बने TLM और मेरी राइटिंग की भी चर्चा होती है।
बहुत-बहुत धन्यवाद सर
आपको प्रेरक और अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ!
👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानते हों और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे बढ़ें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०
निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत करा कर सहयोग करें।
धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों🙏🙏🙏
विमल कुमार
कानपुर देहात
20/04/2018
मिशन शिक्षण संवाद के फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद-देवरिया से बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्न शिक्षक भाई खुर्शीद अहमद जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच, शिक्षण के प्रति लगन और कढ़ी मेहनत से उन तमाम बातों को झूठा साबित कर दिखाया। जिसे लोग समूह के नाम पर आम धारणा बनाकर उसकी सिर्फ बुराईयों का प्रस्तुतिकरण किया करते है। आपने यह भी प्रमाणित कर दिखाया कि अनमोल रत्न चाहे धूल में पड़ा हो अथवा किसी के सिंहासन पर जड़ा हो लेकिन वह दोनों स्थितियों में अपने चमकने के आकर्षित करने वाले गुण को नहीं छोड़ते हैं।
आइये एक बार जरूर पड़े आपके विविधता से भरे विविध रूपों को:
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2063172207293699&id=1598220847122173
मैं खुर्शीद अहमद (स०अ०विज्ञान)
पू०मा०वि० मथुराछापर
क्षेत्र-तरकुलवा, देवरिया
विद्यालय में नियुक्ति वर्ष-2015
विभाग में-2006-2010 तक शिक्षा मित्र के रूप में 2013-2015 तक सहायक अध्यापक के रूप में
प्रथम नियुक्ति 2015 से अब तक गणित /विज्ञान की सीधी भर्ती में कार्यरत हूँ।
👉शिक्षा मित्र के रूप में कार्यानुभव (2006-2010 तक)👈
👉a- विद्यालय -प्राथमिक विद्यालय धनौती रजडीहा, जनपद देवरिया।
👉b-पूरे विद्यालय में बच्चों की संख्या 45 थी। मेरे आने के बाद मात्र डेढ़ वर्षों में यह संख्या 120 हुई।
👉c-2006-2010 तक आदर्श शिक्षा मित्र के रूप में पुरस्कृत हुआ। काफी मेहनत करता था। "यह सोचकर ईश्वर छोटी चीज देकर, मेरा इम्तिहान ले रहा है, इसको सही से नहीं किया तो मुझे बड़ी मुकाम नहीं मिलेगी।"
हुआ भी ऐसा -"पूरे ब्लॉक से बी०टी०सी० -2010 में सिर्फ मेरा चयन हुआ।"
2010-2012 तक बी टी सी कोर्स
👉3-सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय के रूप में-👈
📌-प्रथम नियुक्ति तिथि-2013
📌-विद्यालय -प्राथमिक विद्यालय कौलाचक-2 ,देवरिया
📌-छात्र संख्या-55
📌-मात्र 1 वर्ष में मेरे प्रयास से यह संख्या 100 तक हो गई।
📌-दो वर्षों में आदर्श प्राथमिक विद्यालय के रूप में चयन हुआ।
👉4-सहायक अध्यापक (विज्ञान) पू मा वि के रूप में-👈
2015 में 29334 की सीधी भर्ती में सहायक अध्यापक के पद को छोड़ना पड़ा और मेरी नियुक्ति सहायक अध्यापक विज्ञान के रूप में पू०मा०वि० मथुराछापर क्षेत्र -तरकुलवा में हुई।
📌 छात्र संख्या:-26 (नामांकित ) वर्ष 2015-16 में
📌विद्यालय नदी के पास स्थित है, अतः सिर्फ उसी गांव के बच्चे ही विद्यालय आ सकते हैं। सन्तोषजनक तो नही फिर भी संख्या 55 तक पहुंची है।
📌 2016 में मेरे विद्यालय के बच्चे को मण्डल स्तर पर फुटबॉल विजेता रहे।
📌सत्र 2017-18 में लखनऊ में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता बालिकाओं ने जीती है।
मुझे 4 माह के लिये अर्थात नवम्बर 2017 से मार्च 2018 तक बगल के प्राथमिक विद्यालय में भेजा गया है। यह विद्यालय बच्चों के लिये रोता था। नामांकन (68) के सापेक्ष 20 बच्चे आते थे। लेकिन मेरे द्वारा अथक प्रयास से लगभग 2 माह से उपस्थिति 100% रह रही है। इसके प्रयास निम्नवत हैं-
📌 अपने पास से सभी बच्चों को जूता मोजा कैप दिया।
📌 अभिभावक सम्मान समारोह
📌उत्कृष्ट कार्य करने के लिये बच्चों को पुरस्कृत करना आदि।
परिणाम यह हुआ *गांव वाले जिलाधिकारी महोदय के पास प्रार्थना पत्र दिए हैं कि इनको यहां से न हटाया जाय*
"26 जनवरी को मुझे समस्त ग्रामवासियों ने सम्मानित किया।"
ब्लॉक् स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में यह बच्चे पहली बार प्रतिभाग किये । न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
📌 वर्तमान व्यक्तिगत उपलब्धियां:
पाठ योजना में राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त हुआ।
मेरे द्वारा बने TLM और मेरी राइटिंग की भी चर्चा होती है।
बहुत-बहुत धन्यवाद सर
आपको प्रेरक और अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ!
👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानते हों और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे बढ़ें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०
निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत करा कर सहयोग करें।
धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों🙏🙏🙏
विमल कुमार
कानपुर देहात
20/04/2018
मिशन शिक्षण संवाद के फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-
1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग:-
@ http://shikshansamvad.blogspot.in
@ http://shikshansamvad.blogspot.in
4- ट्विटर:-
@ https://twitter.com/shikshansamvad
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब:-
@ https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
6- वेबसाइट:-
@ http://missionshikshansamvad.com
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
@ https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
6- वेबसाइट:-
@ http://missionshikshansamvad.com
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
Comments
Post a Comment