महत्त्वपूर्ण तथ्य
राष्ट्रीय पशु बाघ है, राष्ट्रीय पक्षी मोर।
राष्ट्रगान को लिखने वाले रवीन्द्रनाथ टैगोर।
राष्ट्रीय पेड़ बरगद है, कमल राष्ट्रीय फूल।
राष्ट्रीय चिह्न अशोक की लाट, मत जाना तुम भूल।
15 अगस्त आज़ादी की वर्षगाँठ का पावन दिवस।
और 26 जनवरी होता है गणतंत्र दिवस।
गाँधीजी का पूरा नाम, मोहनदास करमचंद गाँधी।
भाग गये अंग्रेज़ यहाँ से, जब आयी बापू की आँधी।
नाम वल्लभभाई था, कहलाते सरदार पटेल।
लौहपुरुष भी इनको कहते, हर मुश्किल को जाते झेल।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस, बोले मैं इन्साफ करूँगा।
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा।
लालबहादुर शास्त्री, थे बेहद सच्चे इंसान।
जोरदार नारा है उनका, जय जवान जय किसान।
देश हमारा भारत है, राज्य उत्तर प्रदेश।
और ज़िला बरेली है, याद रखो सदैव।
बंकिमचंद चटर्जी की रचना में दम
लिखा प्यारा राष्ट्रगीत वन्दे मातरम्।
देश के पहले राष्ट्रपति, डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद।
और पहले प्रधानमंत्री चाचा नेहरू रखो याद।
डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस जब आता है।
5 सितम्बर को हर बच्चा, शिक्षक दिवस मनाता है।
बच्चों का है खास दिन, बाल दिवस 14 नवम्बर
क्योंकि प्यारे चाचा नेहरु, इस दिन जन्मे धरती पर।
रचनाकार
प्रशान्त अग्रवाल
सहायक अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय डहिया
विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी
ज़िला बरेली (उ.प्र.)
राष्ट्रगान को लिखने वाले रवीन्द्रनाथ टैगोर।
राष्ट्रीय पेड़ बरगद है, कमल राष्ट्रीय फूल।
राष्ट्रीय चिह्न अशोक की लाट, मत जाना तुम भूल।
15 अगस्त आज़ादी की वर्षगाँठ का पावन दिवस।
और 26 जनवरी होता है गणतंत्र दिवस।
गाँधीजी का पूरा नाम, मोहनदास करमचंद गाँधी।
भाग गये अंग्रेज़ यहाँ से, जब आयी बापू की आँधी।
नाम वल्लभभाई था, कहलाते सरदार पटेल।
लौहपुरुष भी इनको कहते, हर मुश्किल को जाते झेल।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस, बोले मैं इन्साफ करूँगा।
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा।
लालबहादुर शास्त्री, थे बेहद सच्चे इंसान।
जोरदार नारा है उनका, जय जवान जय किसान।
देश हमारा भारत है, राज्य उत्तर प्रदेश।
और ज़िला बरेली है, याद रखो सदैव।
बंकिमचंद चटर्जी की रचना में दम
लिखा प्यारा राष्ट्रगीत वन्दे मातरम्।
देश के पहले राष्ट्रपति, डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद।
और पहले प्रधानमंत्री चाचा नेहरू रखो याद।
डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस जब आता है।
5 सितम्बर को हर बच्चा, शिक्षक दिवस मनाता है।
बच्चों का है खास दिन, बाल दिवस 14 नवम्बर
क्योंकि प्यारे चाचा नेहरु, इस दिन जन्मे धरती पर।
रचनाकार
प्रशान्त अग्रवाल
सहायक अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय डहिया
विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी
ज़िला बरेली (उ.प्र.)
वाह लाजवाब
ReplyDeleteजानकारी से भरी कविता बच्चों के लिए
Kavita ke madhyam se achchi jankari
ReplyDelete